रामगढ़. रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स भवन में मंगलवार को फूड लाइसेंस व पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ ) डॉ महालक्ष्मी प्रसाद व खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीप श्री मौजूद थीं. शिविर में 50 व्यापारियों ने लाइसेंस का पंजीयन कराया. डॉ महालक्ष्मी प्रसाद ने व्यापारियों को फूड लाइसेंस एवं पंजीयन के लिए जागरूक किया. कहा कि इस कार्यक्रम से व्यापारियों को जानकारी मिलेगी. खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपश्री ने सुरक्षित खाद्य पदार्थ के संबंध में जागरूक किया. कहा कि भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआइ) से लाइसेंस व पंजीयन कराना अनिवार्य है. शिविर में आये व्यापारियों को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 नियम एवं विनियम 2011 में निहित प्रावधान की जानकारी दी. इससे पूर्व, चेंबर के निवर्तमान अध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल ने अधिकारियों का स्वागत किया. चेंबर के निवर्तमान अध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल ने सभी से लाइसेंस पंजीयन कराने की अपील की. इस अवसर पर चेंबर के पदाधिकारियों ने बताया कि खाने -पीने की सामग्री बेचने वाले सभी होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा, डिस्ट्रीब्यूटर, रिटेलर, आरओ वॉटर, प्लांट, बेकरी दुकान, किराना दुकान, फूड सप्लीमेंट बेचने वाले, दवा दुकान, फल सब्जी विक्रेता, गन्ना जूस, फल जूस विक्रेता, अंडा, चिकन, मछली बिक्रेता, सभी फास्ट फूड, ठेला खोमचा को लाइसेंस का पंजीयन कराना अनिवार्य है. शिविर में मंजीत साहनी, अमरेश गणक, मनोज चतुर्वेदी, इंदर पाल सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, संजीव चड्ढा, कमल शर्मा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है