गिद्दी(हजारीबाग). लोकल सेल के मुद्दे को लेकर सेल समिति की बैठक शनिवार को रैलीगढ़ा में हुई. इसकी अध्यक्षता सुंदरलाल बेदिया ने की. बैठक में कहा गया कि फरवरी माह से रैलीगढ़ा लोकल सेल शांतिपूर्वक नहीं चल रहा है. यहां पर इसकी ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है. बैठक में कहा गया कि इस मुद्दे को लेकर प्रबंधन से वार्ता हुई थी. प्रबंधन ने आश्वासन दिया था कि अप्रैल माह में रोड सेल के लिए कोयला का ऑफर भेजेंगे, लेकिन प्रबंधन अब वादाखिलाफी कर रहा है. बैठक में कहा गया कि लोकल सेल प्रभावित होने की वजह से रैलीगढ़ा के हजारों मजदूरों के सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. बैठक में प्रबंधन के उदासीन रवैये के मद्देनजर 21 अप्रैल को भाकपा माले, बीसीकेयू व सीएमडब्ल्यूयू के बैनर तले अरगड्डा महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय धरना देने का निर्णय लिया गया. प्रबंधन को चेतावनी दी गयी कि यदि हमारी मांगों पर विचार नहीं होगा, तो 26 अप्रैल के बाद परियोजना में चक्का जाम आंदोलन किया जायेगा. बैठक में भाकपा माले के केंद्रीय सदस्य आरडी मांझी, राज्य कमेटी सदस्य राजेंद्र गोप, जिला सचिव पच्चू राणा, शहीद अंसारी, धनेश्वर तुरी, अशोक गुप्ता, इस्लाम अंसारी, जैनुल अंसारी, रामकिशुन मुर्मू, मनीष किस्कू, कैलाश महतो, जगदीश महतो, धनराज महतो, तुलसीदास मांझी, अमृत राणा, उमेश राम, मंझला मांझी, हकीम अंसारी, प्रभु गोप, हरि प्रसाद, देवनारायण गोप, सुखराम, महेश बेदिया, दुर्गा बेदिया, खेमलाल बेदिया, वृजलाल, मोगल, मजहर अंसारी, कार्तिक टुडू उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है