एकदिवसीय प्रशिक्षण में 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया रामगढ़. जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में शनिवार को सिविल सर्जन कार्यालय, रामगढ़ के सभागार में अंतरा कार्यक्रम से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इस प्रशिक्षण में जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को अस्थायी गर्भनिरोधक विधि के अंतर्गत आने वाले अंतरा इंजेक्शन के प्रयोग को बढ़ावा देने की जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण में कुल 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रशिक्षण का उद्घाटन रामगढ़ की सिविल सर्जन डॉ महालक्ष्मी प्रसाद ने किया. उन्होंने कहा कि अंतरा एक सुरक्षित व प्रभावी माध्यम है. इसे महिलाओं में प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है. प्रशिक्षण कार्यक्रम में डीपीएमयू की पूरी टीम मौजूद थी. कार्यक्रम के समन्वय व संचालन में डीपीएमयू को-ऑर्डिनेटर विमल केशरी ने योगदान दिया. प्रशिक्षक के रूप में डॉ पूनम, सेविका एक्का ने सभी सीएचओ को अंतरा इंजेक्शन की तकनीकी पहलुओं, उपयोग की प्रक्रिया, लाभ व संभावित दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग आने वाले दिनों में स्वास्थ्यकर्मियों के लिए इसी तरह का प्रशिक्षण करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है