23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मजदूर हितों की रक्षा करना हमारा उद्देश्य : संजीव

मजदूर हितों की रक्षा करना हमारा उद्देश्य : संजीव

उरीमारी. झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन बरका-सयाल जीएम यूनिट की बैठक बुधवार को महाप्रबंधक कार्यालय के समीप हुई. बैठक की अध्यक्षता संजय वर्मा ने की. बैठक में मुख्य अतिथि यूनियन के क्षेत्रीय सचिव संजीव बेदिया उपस्थित थे. बैठक में जीएम यूनिट कमेटी का पुनर्गठन किया. इसमें अध्यक्ष रामरत्न मंडल, उपाध्यक्ष सिकंदर कुमार, बालेश्वर महतो, सचिव विकास कुमार, सह सचिव मुकेश किस्कू, संयुक्त सचिव प्रमीला कुमारी, संगठन मंत्री अजीत कुमार, कोषाध्यक्ष अखिलेश चौहान, कार्यकारिणी में बंटी उरांव, सिकंदर करमाली, विनोद कुमार, उदय मेहता, अश्विनी कुमारी, मालती देवी, लखी देवी, अंजु देवी चुने गये. मुख्य अतिथि श्री बेदिया ने सभी का स्वागत किया. कहा कि मजदूर हितों की रक्षा करना हमारा उद्देश्य है. इनके पक्ष में यूनियन का संघर्ष जारी रहेगा. कहा कि चार लेबर कोड को लागू नहीं होने के लिए नौ जुलाई की प्रस्तावित हड़ताल को सफल बनाना है.

आनंद साईं दरबार में विशेष पूजन व हवन : रामगढ़.

राधा कृष्ण कॉलोनी में आनंद साईं दरबार का स्थापना दिवस समारोह मनाया गया. बुधवार को दूसरे दिन विशेष पूजन व हवन का आयोजन किया गया. पुजारी राजेश पांडेय ने यजमान अमित कुमार सिन्हा, नंदकिशोर गुप्ता व शैलेंद्र ठाकुर से पूजन व हवन कराया. इस अवसर पर यजमान ने रामगढ़ जिले के लोगों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की. पूजन के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. रामगढ़ इस्कॉन की टीम ने भजन-कीर्तन किया. चिंटू मिश्रा व ध्रुव कुमार ने साईं भजन प्रस्तुत किया. गुरुवार दोपहर भंडारे का आयोजन किया जायेगा. मौके पर विधायक ममता देवी, अरुण कुमार सिन्हा, रजरप्पा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार, कुजू ओपी प्रभारी आशुतोष सिंह, मानिक चंद जैन, जानू कालरा, उपेंद्र साव, अजीत कुमार, आनंद प्रताप सिंह, सुरेश सिंह, आनंद सिन्हा, जीतू अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल, अजीत जायसवाल, विमल शर्मा, दिव्या कुमारी, अनिता पाठक, सोनी कुमारी, रंजन फौजी, सुबोध सिन्हा, अरुण महतो, रोहित, रोहित वर्मा, रोहित गुप्ता, संजय सिन्हा, बिनोद साव उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel