24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मजदूरों के अधिकार की लड़ाई लड़ता है इंटक : महामंत्री

मजदूरों के अधिकार की लड़ाई लड़ता है इंटक : महामंत्री

आरसीएमएस (इंटक) की केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक में अभय दुबे चुने गये केंद्रीय अध्यक्ष प्रतिनिधि, रजरप्पा रजरप्पा स्थित ऑफिसर्स क्लब में रविवार को राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ (इंटक) की केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक हुई. कार्यक्रम की शुरुआत स्व ददई दुबे के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने के साथ हुई. बैठक के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के केंद्रीय महामंत्री ललन चौबे एवं विशिष्ट अतिथि केंद्रीय कोषाध्यक्ष आरएन चौबे एवं रीजनल कमेटी के अध्यक्ष इसराफिल अंसारी थे. इस अवसर पर श्री चौबे ने कहा कि इंटक मजदूरों की आवाज है, जो हर परिस्थिति में उनके अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करते रहा है. उन्होंने कहा कि मजदूरों की एकता ही संगठन की सबसे बड़ी ताकत है. इसके बल पर हम आगे भी हर चुनौती का सामना करेंगे. बैठक में सीसीएल, बीसीसीएल, एनसीएल, इसीएल एवं डब्ल्यूसीएल समेत विभिन्न क्षेत्रों से आये प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे और संगठन को मजबूत करने के लिए क्षेत्रीय बैठकों के आयोजन पर बल दिया. इस दौरान स्व ददई दुबे के पुत्र एवं रीजनल सचिव अभय दुबे को आरसीएमएस (इंटक) का केंद्रीय अध्यक्ष चुना गया. मनोनयन के बाद श्री दुबे ने कहा कि संगठन की अपेक्षाओं पर खरा उतरना उनकी प्राथमिकता होगी. वह जल्द ही सभी क्षेत्रों का दौरा कर संगठन को मजबूत करेंगे. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एलएन भट्टाचार्य ने की. संचालन क्षेत्रीय सचिव राजेंद्रनाथ चौधरी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय अध्यक्ष हाजी अख्तर आजाद ने किया. मौके पर कमल दुबे, अविनाश दुबे, देवतानंद दुबे, बीएन पांडेय, सतीश पांडेय, ओमप्रकाश प्रजापति, ऋषिकेश मिश्रा, बीएन पांडेय, पंकज दुबे, संतोष रजक, मुख्तार अंसारी, शशिकांत सिंह, नकुल महतो, अख्तर अली, संजय करमाली, सुधीर सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel