24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आस्था व संस्कृति का महान पर्व है मंडा : विधायक

पतरातू प्रखंड के तालाटांड़ गांव स्थित शिव मंदिर परिसर में पारंपरिक मंडा पूजा भक्तिभाव के साथ मनायी गयी. इसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने अपनी आस्था का परिचय दिया.

2बीएचयू0001-उद्घाटन करते विधायक, 0002-उपस्थित लोग. तालाटांड़ में मना मंडा पर्व, बनस झूला पर झूले भोक्ता. पतरातू. पतरातू प्रखंड के तालाटांड़ गांव स्थित शिव मंदिर परिसर में पारंपरिक मंडा पूजा भक्तिभाव के साथ मनायी गयी. इसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने अपनी आस्था का परिचय दिया. पूजा से पूर्व भोक्ताओं ने स्नान कर नया वस्त्र धारण किया. शिव भक्ति में लीन होकर नंगे पांव दहकते अंगारों पर चले. बनस झूले पर झूलकर अपनी आस्था जतायी. पारंपरिक छऊ नृत्य के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से लोगों का मनोरंजन किया. इससे पूर्व कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन बड़कागांव के भाजपा विधायक रोशनलाल चौधरी ने फीता काटकर किया. विधायक ने कहा कि मंडा पूजा झारखंड की समृद्ध संस्कृति व परंपरा का प्रतीक है. यह त्योहार हमारे पूर्वजों की आस्था व सांस्कृतिक विरासत से जुड़ा हुआ है. आने वाले समय में इस पर्व को और भी भव्य रूप से मनाया जायेगा. विधायक ने क्षेत्र की समस्याओं की ओर संकेत करते हुए कहा कि वे हर स्तर पर बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए कृतसंकल्प हैं. जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे. मंडा मेले में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने लोक संस्कृति में रचे-बसे इस पर्व का आनंद उठाया. इस अवसर पर आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष दिलीप दांगी, मनोज राम, बलदेव मुंडा, पवन मुंडा, नंदकिशोर करमाली, रघुनाथ महतो, पंचम मुंडा, सुरेश करमाली, आनंद गंझू, महेश गंझू उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel