24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दौड़ेगा रामगढ़- बढ़ेगा रामगढ़ मिनी मैराथन दौड़ के मार्ग का निरीक्षण

दौड़ेगा रामगढ़- बढ़ेगा रामगढ़ मिनी मैराथन दौड़ के मार्ग का निरीक्षण

रामगढ़. शहीद भगत सिंह के शहादत दिवस पर जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन व अन्य खेल संघ के संयुक्त तत्वावधान में 23 मार्च को दौड़ेगा रामगढ़- बढ़ेगा रामगढ़ मिनी मैराथन का आयोजन होगा. गुरुवार को आयोजन समिति के अध्यक्ष राजीव जायसवाल, रामगढ़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार, ट्रैफिक थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं बरकाकाना थाना के पदाधिकारी परीक्षित महतो, आयोजन समिति के सचिव सीडी सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष शशि पांडेय, वरीय उपाध्यक्ष सह गुरुद्वारा प्रधान परमजीत सिंह कालरा, संरक्षक सरदार अनमोल सिंह, कोषाध्यक्ष कीर्ति गौरव, मनमोहन सिंह लांबा, पूरन महतो, स्मृति भारद्वाज, अंकित सिंह, राहुल पासवान, अंकित कुमार, शुभम सिंह, विनीत यादव, मनीष पॉल, शेखर कुमार ने छावनी फुटबॉल मैदान का निरीक्षण किया. इस दौड़ के लिए प्रस्तावित मार्ग का भी निरीक्षण किया. बताया गया कि इस दौड़ के लिए रूट तय है. इसमें छावनी मैदान से सुभाष चौक, बंजारी मंदिर, पोचरा होते हुए बरकाकाना जोड़ा तालाब तक रूट का निरीक्षण किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष जोर दिया गया. 31 हजार से लेकर पांच हजार तक का पुरस्कार दिया जायेगा. सभी प्रतिभागी को आयोजन समिति की ओर से टी शर्ट, मेडल, प्रमाणपत्र व अल्पाहार दिया जायेगा. इस दौड़ में सभी वर्ग के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel