फोटो फाइल 27आर-11: सांसद मनीष जायसवाल, विधायक रोशनलाल चौधरी एसपी को ज्ञापन सौंपते. रामगढ़. सांसद मनीष जायसवाल व विधायक रोशनलाल चौधरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल एसपी अजय कुमार से मिला. सांसद ने एक ज्ञापन रविवार को रामगढ़ थाना परिसर पहुंच कर एसपी को सौंपा. ज्ञापन में सामाजिक कार्यकर्ता राजेश सिन्हा को रामगढ़ पुलिस के द्वारा नजायज रूप से गिरफ्तार करने व प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. आफताब अंसारी एक आदिवासी महिला को नौकरी का प्रलोभन देकर यौन शोषण किया. बीडीओ बना कर ब्लैकमेल करने लगा. इसकी सूचना पाकर 23 जुलाई को पीड़िता के परिवार वाले व सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा आफताब को पुलिस के हवाले किया गया. 26 जुलाई को दामोदर नद से आफताब का शव बरामद हुआ है. इस घटना में राजेश सिन्हा प्रत्यण व अप्रत्यक्ष रूप से दोषी नहीं हैं. निष्पक्ष जांच कर पीड़ित व समाजिक कार्यकर्ता के साथ न्याय किया जाये. ज्ञापन देने से पूर्व सांसद व विधायक ने रामगढ़ शिवम इन होटल में पत्रकार सम्मेलन किया. सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास किया गया है : सांसद हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि एक आदिवासी महिला को परेशान करने यौन शोषण करने व वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने की शिकायत रामगढ़ थाना में की गयी थी. इसमें आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया. इसके बाद की घटना किन परिस्थितियों में हुई पुलिस बतायेगी. उन्होंने ने कहा कि अपराधी का कोई धर्म नहीं होता है. पुलिस ने इस मामले में सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास किया है. राजेश सिन्हा का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है. उन्होंने सिर्फ एक जरूरतमंद गरीब आदिवासी महिला की मदद करने का प्रयास किया. इस मामले में एक आरोपी की दुर्भाग्यपूर्ण मौत होती है. जबकि दूसरा आरोपी शमीम अंसारी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस ने बिना किसी वैध कारण के राजेश को जेल भेजा है. पुलिस के इस आचरण से कोई भी व्यक्ति समाजसेवा नहीं करना चाहेगा. पुलिस को पहले महिला के आवेदन की जांच करनी चाहिए. भाजपा पुलिस की कार्रवाई की निंदा करती है. रामगढ़ पुलिस की कार्रवाई को डीआईजी, आईजी व डीजीपी के संज्ञान में भी दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि बड़कागांव के विधायक इस मामले को विधानसभा में भी पुरजोर तरीके उठायेंगे. भाजपा राजेश को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन करेगी : विधायक बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी ने कहा कि वर्तमान सरकार व जिला प्रशासन का रवैया अपराधी को संरक्षण देने का है. उन्होंने ने कहा कि एक आदिवासी महिला के यौन शोषण के मामले को प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के द्वारा ट्वीट कर सीएम व प्रशासन से कार्रवाई की मांग की गयी है. इसके बाद आरोपी को पकड़ा गया. थाना ले जाया गया. बाद की घटना पूरी तरह से प्रशासन की लापरवाही से हुई है. इसके लिए प्रशासन जिम्मेवार है. भाजपा राजेश को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन करेगी. प्रेस वार्ता में रणंजय कुमार कुंटू, राजीव जायसवाल, विजय जायसवाल, राजू चर्तुवेदी, रंजीत पांडेय, छोटन सिंह, सुर्यवंश श्रीवास्तव, धनंजय कुमार पुटूस, सरदार अनमोल सिंह, डॉ संजय प्रसाद सिंह, शीतल सिंह सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है