कुजू. झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को बीआरएल ग्राउंड में जनसभा सह कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया. समारोह के मुख्य अतिथि पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह डुमरी के विधायक टाइगर जयराम महतो ने कहा कि वह सच बोलने वाले विधायक में से हैं. यह बात विरोधियों को हजम नहीं हो रही है. आज विधानसभा में हमारी संख्या एक है. अगर करीब दर्जन भर से अधिक संख्या हमारी हो गयी, तो राज्य में राजनीत की परिपाटी पूरी तरह बदल कर रख देंगे. उन्होंने कहा कि जनता अपने स्वाभिमान से कभी सौदा नहीं करें. इससे पूर्व समारोह स्थल पर पहुंचने के बाद सेवटा आयोजन समिति ने उनका स्वागत किया. श्री महतो ने विभिन्न दलों को छोड़ कर पार्टी की सदस्यता लेने वाले दर्जनों लोगों का स्वागत किया. समारोह का संचालन देवानंद महतो ने किया. मौके पर पार्टी के बिहारी महतो, पानेश्वर महतो, रवि महतो, संतोष टिडवार, लीलावती देवी, रूपा महतो, उषा देवी, अनिता देवी, बबीता कुमारी, प्रभु दयाल, रमेश महतो, पवन कुमार, महतो, शिवदयाल प्रसाद, राजेश प्रसाद, पवन कुमार, तोकेश्वर साहू, शशिकांत कुमार, परमजीत प्रसाद, राजेश, शिवकुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है