केदला. केदला उत्खनन परियोजना के जोंडागोर से लेकर केदला नौ नंबर कॉलोनी तक की जर्जर सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर संयुक्त मोर्चा ने सड़क जाम कर विरोध -प्रदर्शन किया. संयुक्त मोर्चा के नेताओं ने कहा कि जोंडागोर से लेकर केदला नगर तक की सड़क जर्जर अवस्था में है. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं. नेताओं ने कहा कि 15 दिन पूर्व परियोजना के पीओ को सड़क मरम्मत की मांग को लेकर पत्र सौंपा गया था. प्रबंधन से कहा गया था कि 15 दिन में मांग पर उचित कदम नहीं उठाने पर मोर्चा आंदोलन करेगा. पहल नहीं करने पर मोर्चा के लोगों ने केदला नौ नंबर के पास विरोध -प्रदर्शन किया. परियोजना के पीओ ने मोर्चा के लोगों को सड़क पर मोरम मिट्टी डाल कर मरम्मत कराने का आश्वासन दिया. प्रबंधन के आश्वासन के बाद मोर्चा का विरोध -प्रदर्शन बंद हो गया. मौके पर अकल उरांव, रितेश कुमार सिंह, चंदन कुमार सिंह, गोवर्धन गुप्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है