केदला. सीसीएल हजारीबाग एरिया के जीएम कार्यालय में शनिवार को खतियानी रैयत विस्थापित एवं प्रभावित संघ लइयो व प्रबंधन के बीच जमीन के बदले नौकरी व मुआवजा को लेकर वार्ता हुई. वार्ता में प्रबंधन की ओर से झारखंड उत्खनन परियोजना के पीओ एलके राय उपथित थे. ग्रामीणों की ओर से श्रमिक नेता सह संघ के अध्यक्ष डालचंद महतो ने कहा कि लइयो इलाके में सीसीएल ने 267 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है, लेकिन उस जमीन के बदले नौकरी व मुआवजा आज तक नहीं मिला है. अपनी मांगों को लेकर रैयत कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन हर बार आश्वासन देकर टाल -मटोल कर दिया जाता है. अगर प्रबंधन जल्द ही इस मामले का समाधान नहीं करेगा, तो संघ आंदोलन करने को बाध्य हो जायेगा. वार्ता में जीएम सत्यजीत कुमार ने जल्द ही हल करने का आश्वासन दिया. मौके पर ग्रामीणों की ओर से लीलाधर महतो, मुकेश महतो, ईश्वर महतो, इंद्रदेव महतो, किशोर महतो, जगरनाथ महतो व नरेश महतो मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है