आयोजन से छात्र खेल की ओर होते हैं प्रेरित घाटोटांड़. टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल, भुइयांडीह में डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स 2025 का शुभारंभ हुआ. दो दिवसीय इस खेल महोत्सव की शुरुआत विद्यालय के छात्र-छात्राओं के गीत व नृत्य से हुई. उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिविजन के चीफ सीइपी सह विद्यालय प्रबंधन समिति के चेयरमैन राजेश कुमार ने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों को खेल के क्षेत्र में उत्कृष्टता की ओर प्रेरित करते हैं. भविष्य में यही बच्चे देश का नाम अंतरराष्ट्रीय पटल पर रोशन करेंगे. इस मौके पर डीएवी जोन डी के एआरओ एवं डीएवी रजरप्पा के प्राचार्य डॉ एसके शर्मा, टाटा डीएवी के प्राचार्य एसएस कर, डीएवी तेनुघाट की प्राचार्या स्तुति सिन्हा भी मौजूद थीं. प्राचार्य ने स्वागत भाषण में सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि व्यक्तित्व विकास में भी अहम भूमिका निभाता है. दो दिवसीय आयोजन में डीएवी भुइयांडीह, ललपनिया, कथारा, तेनुघाट, आरा कुजू, भंडारीदह और ढोरी डीएवी के करीब 350 छात्र-छात्रा हिस्सा ले रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है