गोला. गोला प्रखंड के कृषि सभागार में शुक्रवार को सब्जी उत्पादन प्रणाली विषय पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अबानी कुमार सिंह ने कहा कि टिकाऊ कृषि प्रणाली में सब्जी उत्पादन की महत्वपूर्ण भूमिका है. बीडीओ सुधा वर्मा ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कृषक हित में चल रही सब्जी मिशन जैसी योजनाओं की जानकारी दी. डॉ नीरज सिंह ने टमाटर, भिंडी, बैंगन, मिर्च, लौकी खेती की तकनीकी बारीकियाें की जानकारी दी. मौके पर प्रमुख गीता देवी, डॉ सुदर्शन मौर्य, डॉ विकास सिंह, डॉ सुधांशु शेखर, विजय ओझा, अनिल कुमार, इंद्रजीत, अजय यादव, उत्तम कुशवाहा, ललन कुमार, संदीप कुमार, एहसानुल हक, तीर्थनाथ महतो, धीरन महतो मौजूद थे. उधर, बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष बिनू कुमार महतो ने कहा कि सरकार कृषि को लेकर गोला के किसानों को प्रशिक्षण दे रही है. जब-तक उन्हें बाजार की व्यवस्था नहीं मिलेगी, तब तक सब बेमानी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है