रामगढ़. अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के तत्वावधान में रविवार को प्राचीन महावीर मंदिर स्थित आभा भवन में भगवान परशुराम का जन्मोत्सव मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नीरज झा ने की. आचार्य राजकिशोर पाठक ने मुख्य यजमान सनुज कुमार पांडेय व सुषमा पांडेय से भगवान परशुराम की पूजा -अर्चना करायी. डॉ डीके मिश्रा ने कहा कि परशुराम भगवान विष्णु के छठे अवतार थे. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, भगवान परशुराम का जन्म अक्षय तृतीया के दिन हुआ था. इनकी शक्ति कभी क्षय नहीं हो सकती है. भगवान परशुराम की शक्ति अक्षय थी. शास्त्रों में भगवान परशुराम को अमर कहा गया है. उन्हें भगवान शिव व विष्णु दोनों के संयुक्त अवतार के रूप में जाना जाता है. हिंदू धर्म में भगवान परशुराम को सात अमर लोगों में से एक माना जाता है. डॉ मिश्रा ने कहा कि समाज के विकास में उनके द्वारा हर संभव सहयोग किया जायेगा. समाज को भगवान परशुराम की तरह शस्त्र व शास्त्र की समझ होनी चाहिए. संचालन कार्यकारी अध्यक्ष सतीश पाठक ने किया. मौके पर नवीन मिश्रा, अविनाश कुमार पांडेय, मनीष उपाध्याय, कमलनाथ चौधरी, बिनोद मिश्रा, सुनील कुमार पांडेय, रामरतन पांडेय, शैलेंद्र ठाकुर, सुनील कुमार मिश्रा, दिनेश कुमार पांडेय, बसुध तिवारी, दिनेश पाठक, शंकर कुमार, मदन पाठक, प्रह्लाद पांडेय, रामरतन पांडेय, सत्येंद्र पांडेय, जयप्रकाश पांडेय, पूनम पांडेय, रिमझिम पांडेय, मनीषा तिवारी, गुनशीला पांडेय, उर्मिला देवी, सोनी पांडेय मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है