रामगढ़. मारवाड़ी युवा मंच रामगढ़ चेतना शाखा के तत्वावधान में रविवार को तंबाकू के सेवन को रोकने को लेकर थाना चौक पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से तंबाकू के सेवन से होने वाले नुकसान का मंचन किया. बच्चों ने तंबाकू के लगातार सेवन करने से शरीर में होनेवाले दुष्प्रभाव को प्रस्तुत किया. जागरूकता कार्यक्रम को शाखा की अध्यक्ष डॉ नीति बरेलिया, सचिव मनीषा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लवली अग्रवाल, कार्यक्रम की संयोजिका नेहा अग्रवाल, स्नेहा जैन, शिखा अग्रवाल ने संचालित कराया. मौके पर अध्यक्ष डॉ नीति बरेलिया ने कहा कि तंबाकू स्वास्थ्य संबंधी जोखिम पैदा करता है. तंबाकू के धुएं में मौजूद रसायनों के कारण सांस लेने की तकलीफ, खांसी, मुंह में छाले जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं. तंबाकू के सेवन से फेफड़ों, मुंह, गले, मूत्राशय, अग्नाशय व अन्य अंगों में कैंसर का खतरा बढ़ जाता है. दिल का दौरा, स्ट्रोक व उच्च रक्तचाप का कारण बन सकता है. तंबाकू के सेवन से मधुमेह, डिमेंशिया, आंखों की बीमारियां व दांतों की सड़न जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं. मौके पर मनीषा अग्रवाल, खुशबू अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, नेहा मित्तल, पिंकी अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच के आशुतोष बरेलिया मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है