भुरकुंडा. ओपी जिंदल स्कूल पतरातू के विद्यार्थियों ने सीबीएसइ 10 वीं व 12 वीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है. 12 वीं में आरती कुमारी 87.4, श्रेया कुमारी 87.4, परी साहू 87, आदित्य नारायण शर्मा 86.8, आयुषी प्रसाद 86.6, निशांत कुमार यादव 84.2, सोनू कुमारी 83.8, आदरीति जे नायर 82.6, रक्षा कुमारी 82.6, ऋषिका अग्रवाल 82.4, ईशा कुमारी 81, रुद्र राज 79.4, सादिया सदफ 79.4, भारती कुमारी 77, कशिश कुमारी 76.8, स्नेहल सिंह ने 76 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. 10 वीं में अमित कुमार यादव ने 94, भूमि 93.2, हर्षित गुप्ता 92.6, अनिक कुमार वर्मा 91.4, शांभवी 90, निखिल कुमार 89.6, स्वरित प्रसाद 88.8, मनीष कुमार 87.4, मेहुल गौतम 87, वंश बरनवाल 86.4, आरुषि रंजन 85.8, सांगरिका शरण 85.6, शुभ कुमार यादव 84.8, रेहान नेजाम अंसारी 84.8, कुमारी आर्या 84.4, प्रांजल चौधरी 83.6, रौनक अग्रवाल 83.4, खुशी कुमारी 83.2, निशि कुमारी 82.8, सृष्टि साक्षी 82.6, प्रीतम कुमार 82.2, हृतिक कुमार अग्रवाल 82, सागर कुमार मेहता 81.8, आकृति कुमारी 81.6, समीक्षा मुंडा 81.4, अक्षिता अद्विका 81.2, माही कुमारी ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. प्लांट हेड कृष्ण बल्लभ सिंह, प्राचार्य गुरुदत्त पांडेय ने बच्चों की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है