फोटो: 12 घाटों 2 पीएन बोस की जयंती समारोह में शामिल अतिथि गण घाटोटांड़. टाटा स्टील के वेस्ट बोकारो डिवीजन ने प्रमथनाथ बोस (पी एन बोस) की 170वीं जयंती मनायी. श्रद्धांजलि समारोह टाटा स्टील फाउंडेशन ऑडिटोरियम में हुआ. जिसमें टाटा स्टील व राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया . मुख्य अतिथि टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के महाप्रबंधक अनुराग दीक्षित ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पीएन बोस एक अग्रणी भूविज्ञानी व दूरदर्शी व्यक्ति भी थे, जिनमें अद्वितीय कारोबारी सूझबूझ थी. उनके दृष्टिकोण और भारत के खनिज संसाधनों की गहरी समझ ने औद्योगिक प्रगति की नींव रखी, विशेष रूप से देश के पूर्वी क्षेत्र में उनके योगदानों से भारत के स्टील उद्योग की नींव रखी गई.जिससे पूर्वी भारत में औद्योगिकीकरण को बढ़ावा दिया. समारोह के शामिल अन्य वक्ताओं ने भी पी एन बोस के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए 1904 के उस ऐतिहासिक वर्ष को याद किया, जब प्रमथनाथ बोस ने जमशेदजी नसरवानजी टाटा को मयूरभंज क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता वाले लौह अयस्क और झरिया में कोयले की प्रचुरता की जानकारी दी थी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से यूनियन के अध्यक्ष मोहन महतो, सचिव योगेन्द्र कुमार सिंह,डिवीजन के सीबी चीफ वीभी सुधीर कुमार, चीफ सीईपी राजेश कुमार , चीफ इंजीनियरिंग एवं प्रोजेक्ट्स मज़हर अली आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है