सीताराम सचिव व लालो कोषाध्यक्ष चुने गये. उरीमारी. उरीमारी वर्क शॉप में गुरुवार को दुर्गा पूजा व काली पूजा कमेटी की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता उरीमारी पीओ दिलीप कुमार व बिरसा पीओ सुबोध कुमार ने की. बैठक में विभिन्न श्रमिक संगठन के नेता, विस्थापित व सीसीएल कर्मी मौजूद थे. कमेटी के कोषाध्यक्ष लालो महतो ने आय-व्यय का ब्योरा रखा. इसके बाद दुर्गा पूजा व काली पूजा कमेटी का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष उरीमारी पीओ दिलीप कुमार व बिरसा पीओ सुबोध कुमार, सचिव सीताराम किस्कू व कोषाध्यक्ष लालो महतो चुने गये. बैठक में चंदा बढ़ाने को लेकर काफी देर तक गहमा-गहमी चली. सीसीएल कर्मियों से 18 सौ, एचओडी से तीन हजार व अन्य लोगों से 24 सौ रुपये चंदा लेने का निर्णय हुआ. मौके पर झामुमो जिला अध्यक्ष संजीव बेदिया ने कहा कि पूजा हम लोगों की संस्कृति की पहचान है. आरसीएमयू के क्षेत्रीय सचिव राजू यादव ने कहा कि महंगाई को देखते हुए चंदा में थोड़ी वृद्धि की गयी है. बैठक में पीके सेनगुप्ता, राजेश प्रियदर्शी, गौतम कुमार, विंध्याचल बेदिया, चरका करमाली, महादेव बेसरा, सोनाराम मांझी, संजय करमाली, धर्मदेव करमाली, महादेव मांझी, महावीर प्रसाद, विश्वनाथ मांझी, गणेश राम, महेश गिरि, डॉ जीआर भगत, रवींद्र कुमार विश्वकर्मा, गणेश मांझी, शंकर कुमार, गंगेश्वर महतो, भोला यादव, चंदू जायसवाल, कृष्णा सोरेन, विनोद मिश्रा, राजेश सिंह, रामचंद्र, सुरेश प्रसाद, अभिषेक, हेमंत गंझू, बालेश्वर, कंचन माझी, सुखलाल मांझी, पूरन मांझी, किशोर सिंह, अमित कुमार, संजय यादव, राजकुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है