::::वैन में डोडा लोड कर बोकारो की ओर ले जाने की मिली सूचना, टीम गठित कर की जांच
प्रतिनिधि, रामगढ़
रामगढ़ पुलिस ने गुप्त सूचना पर 18 बोरा में 480 किलो प्रतिबंधित डोडा को जब्त किया है. इसका बाजार मूल्य 25 लाख बताया गया है. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उक्त जानकारी एसपी अजय कुमार ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि पिकअप वैन में अवैध डोडा लोड कर बोकारो की ओर ले जाया जा रहा है. इसके बाद रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम ने रजरप्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत बोरोबिंग चेकनाका के समीप वाहन चेकिंग शुरू किया. इस दौरान एक पिकअप वैन बोरोबिंग गांव की ओर से चेकनाका की ओर आयी. वैन को पुलिस ने ठहरने का इशारा किया, तो चालक वाहन को तेजी से लेकर भागने लगा. पुलिस ने वैन को पीछा कर पकड़ा. पिकअप में दो व्यक्ति थे. पूछताछ में चालक गिरिडीह के तिसरी निवासी संदीप रजक (28 वर्ष, पिता रुपण रजक) व उप चालक गिरिडीह के गांवा निवासी संतोष राम (उम्र 22 वर्ष, पिता स्व चंद्रदेव राम) शामिल हैं. एसपी ने बताया कि दोनों व्यक्तियों ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. इसके बाद रामगढ़ एसडीपीओ के निर्देश पर पिकअप वैन ( जेएच10सीडब्लू- 7235) की तलाशी ली. वैन में डाला से तिरपाल को हटाने पर प्लास्टिक के 18 बोरों में प्रतिबंधित डोडा बरामद किया गया. पुलिस ने दो मोबाइल व पिकअप वैन को जब्त कर लिया है. इस मामले में रजरप्पा थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है