योजनाओं का लाभ पहुंचाने में डाक विभाग की भूमिका महत्वपूर्ण : रामविलास चौधरी रामगढ़. टाउन हॉल में सोमवार को हजारीबाग डाक प्रमंडल द्वारा भव्य डाक महामेला का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डाक अधीक्षक हजारीबाग आशुतोष कुमार सिन्हा ने की. उदघाटन डाक निदेशक झारखंड परिमंडल आरवी चौधरी, उप मंडलीय डाक जीवन बीमा अधिकारी अमित कुमार और डाक अधीक्षक आशुतोष कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राम विलास चौधरी ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी के इस युग में डाक विभाग जन-जन तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. उन्होंने कहा कि यह विभाग न केवल देश के विकास में योगदान दे रहा है, बल्कि सरकार के विजन को साकार करने में लघु बचत योजनाओं और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आइपीपीबी) के माध्यम से अहम भूमिका निभा रहा है. उन्होंने बताया कि हजारीबाग डिवीजन ने देश में इतिहास रचते हुए डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा में सबसे अधिक प्रीमियम राशि जमा कर देश में पहला स्थान प्राप्त किया है. यह उपलब्धि सभी डाक कर्मचारियों के समर्पण और मेहनत का परिणाम है. उप मंडलीय प्रबंधक डाक जीवन बीमा, श्री अमित कुमार ने बताया कि डाक जीवन बीमा अन्य बीमा कंपनियों की तुलना में कम प्रीमियम में अधिक बोनस प्रदान करता है, जिससे यह आम जनता के लिए अधिक लाभकारी है. उन्होंने कहा कि हजारीबाग डिवीजन के सभी कर्मचारी लगन और ईमानदारी से कार्य कर रहे हैं, जिससे यह डिवीजन देश में मार्गदर्शक बन गया है. डाक अधीक्षक आशुतोष कुमार सिन्हा ने कहा कि इतिहास हमेशा पहले को याद करता है, और यह उपलब्धि हजारीबाग डिवीजन के प्रत्येक कर्मचारी को समर्पित है. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में जो भी लक्ष्य निर्धारित होंगे, उन्हें भी पूरी निष्ठा से प्राप्त किया जायेगा. उत्कृष्ट कर्मियों को सम्मानित किया गया महामेला में वर्ष 2024-25 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले 100 से अधिक डाक कर्मियों को कप और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इनमें रामगढ़ सब डिवीजन के सहायक डाक अधीक्षक नवीन कुमार अग्रवाल को प्रथम स्थान के लिए विशेष सम्मान मिला. अन्य सम्मानित कर्मियों में ब्रजेश पासवान, आशीष पांडे, विकास रंजन, ऋषिकांत कुमार सिंह, अशोक कुमार मंडल, विक्रम कुमार, छोटी लाल मेहता, ललन कुमार, संजय शर्मा, जयदेव यादव, श्याम सुंदर यादव, अरुण कुमार सिंह, उदय नारायण शर्मा, संजय कुमार महतो, बबन कुमार राय, कुंदन कुमार, अविनाश कुमार, प्रियम राज, पिंकू अवधिया, सुषमा कुमारी, अभिषेक नंदी, अजीत कुमार सहित कई अन्य कर्मी शामिल थे. कार्यक्रम में श्री कृष्ण विद्या मंदिर की छात्रा निमृति गुप्ता ने शिव भक्ति पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया, वहीं हनी सिंह ने भी अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया. मंच संचालन श्वेता कुमारी और रोज कुमारी ने किया. इस अवसर पर एएसपी हजारीबाग विश्वजीत राय, डाक निरीक्षक समीर कुमार मंडल, श्याम कुमार सिन्हा, रविशंकर राय, सुनील कुमार सिंह, सरोजिनी प्रसाद, दिलीप कुमार, पवन कुमार, राकेश कुमार, राजेश कुमार यादव, अभय तिर्की, अभिजीत सुमन, राहुल प्रसाद सोनी, अवधेश कुमार, दीपक कुमार पटेल, शुभम सौरव, प्रशांत कुमार सिंह, शंभू दत्ता सिंह, प्रीति गुप्ता, प्रिया वर्णवाल, विवेक रंजन, शैलेन्द्र कुमार सिंह, सर्वेश कुमार, बीरेंद्र कुमार मेहता, रौशन कुमार, देवेंद्र कुमार रवि, सुबोध कुमार, प्रभु मुंडा, आशीष कुमार झा, मानसी भट्टाचार्य, भारती टुडू, नीमा कुमारी, सुनीता कुमारी, राजीव कश्यप, अर्जुन पासवान, जुली कुमारी, चंदन कुमार राय, जानकीमला देवी, रजनीश कुमार, पूनम कुमारी, नेहा कुमारी समेत सैकड़ों डाक प्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है