24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में नापो गांव के लोगों ने रखीं समस्याएं

गांव में समस्याओं का है अंबार, पर पानी व सड़क समस्या सबसे बड़ी

::::लीड)

हेडिंग…गांव में समस्याओं का है अंबार, पर पानी व सड़क समस्या सबसे बड़ी

…चुआं से लोग पीते हैं पानी, बरसात में कच्ची सड़क की बदल जाती है सूरत

1 गिद्दी 1. प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल लोग

1 गिद्दी 2-पच्चू भुइयां

1 गिद्दी 3-कजरिया देवी

1 गिद्दी 4-चुआं से पानी लातीं बच्चियां

1 गिद्दी 5-मुन्ना देवी

1 गिद्दी 6-भुलन भुइयां

1 गिद्दी 7-छेदी भुइयां

1 गिद्दी 8-विक्रम कुमार

1 गिद्दी 9-सुखदेव भुइयां

1 गिद्दी 10-संजय भुइयां

1 गिद्दी 11-विनोद भुइयां

1 गिद्दी 12-कमल गोप

1 गिद्दी 13-गांव की कच्ची सड़क

अजय कुमार/रंजीत सिंह, गिद्दी (हजारीबाग)

हेसालौंग पंचायत के नापो गांव में रविवार को प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें लोगों ने गांव की कई समस्याओं को रखा. लोगों ने कहा कि गांव में समस्याओं का अंबार है, लेकिन पेयजल व सड़क सबसे बड़ी समस्या है. गरमी के दिन में लोग चुआं का पानी पीते हैं. गांव आने-जाने के लिए एक कच्ची सड़क है, लेकिन बरसात के दिन में इसकी सूरत बिगड़ जाती है. प्रशासनिक पदाधिकारियों ने कभी भी गांव का दौरा नहीं किया है. गांव के लोग प्रदूषण से परेशान हैं. लोग गरीबी व अशिक्षा से दबे हुए हैं. गांव के छेदी भुइयां ने कहा कि तीन माह से वृद्धा पेंशन नहीं मिल रही है. जनवितरण प्रणाली से जो अनाज मिलता है, उससे ही हमारी जिंदगी कट रही है. पीडीएस दुकान में अनाज कटौती करके मिलता है. कजरिया देवी व मुन्ना देवी ने कहा कि गांव में पानी की बड़ी समस्या है. 500 मीटर की दूरी पर एक चुआं है. उससे ही किसी तरह हम सभी की प्यास मिलती है. विनोद भुइयां व सुखदेव भुइयां ने कहा कि आजादी के कई वर्ष बीत गये हैं, लेकिन आज तक पक्की सड़क नसीब नहीं हुई है. बरसात के दिन में कच्ची सड़क की सूरत बिगड़ जाती है. संजय भुइयां का कहना है कि गरीबी के कारण हमने नौवीं कक्षा तक ही पढ़ाई की है. पेट की आग बुझाने के लिए ईंट भट्ठा में दिहाड़ी मजदूरी के रूप में कार्य करते हैं. हेसालौंग पंचायत के कमल गोप ने कहा कि गांव के लोग वर्षों से कई बुनियादी समस्याओं से परेशान हैं. ग्रामीण जलापूर्ति योजना से नापो गांव में पाइप बिछाया गया है, लेकिन पानी नसीब नहीं हो रहा है. विक्रम कुमार ने कहा कि हमने इंटर तक पढ़ाई की है. हम बेरोजगार हैं. गरीबी के कारण ईंट भट्ठा में काम कर रहे हैं.

गांव के लोग स्पंज फैक्टरियों के प्रदूषण की मार झेल रहे हैं : हेसालौंग पंचायत के पूर्व मुखिया पच्चू भुइयां ने कहा कि गांव में गरीबी है. ज्यादातर लोग अशिक्षित हैं. गांव की दिशा व दशा में सुधार के प्रति प्रशासन व सरकार गंभीर नहीं हैं. गांव के 18 से 20 गरीब लोगों को पीएम व दो लोगों को अबुआ आवास दिया गया है. गांव के विकास के लिए हम लगातार कोशिश कर रहे हैं. कुछ बदलाव हुआ है, लेकिन अभी भी यह गांव काफी पिछड़ा है. दो स्पंज फैक्टरियों के बीच में यह गांव बसा हुआ है. प्रदूषण से गांव की जमीन प्रदूषित हो रही है. प्रबंधन ने फैक्टरी परिसर में डीपबोरिंग कराया है. इसका प्रतिकूल प्रभाव गांव के चापानलों पर पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि गांव में वन विभाग की भी जमीन है. इसके कारण गांव की सड़क नहीं बन पा रही है. इसके लिए जिला प्रशासन को पहल करनी होगी, तभी यह सड़क बन सकती है.

अधूरा है मनरेगा का तालाब : गांव के भूलन भुइयां उर्फ भुवनेश्वर भुइयां ने कहा कि मनरेगा से आठ-10 वर्ष पहले एक तालाब का निर्माण कार्य शुरू कराया गया था. संबंधित पदाधिकारी ने राशि की मांग की थी, लेकिन हमने नहीं दिया. इसके कारण यह अधूरा है. हालांकि, 80 हजार की निकासी हो चुकी है. उन्होंने कहा कि गांव के एक व्यक्ति ने मनरेगा से डोभा का निर्माण कार्य कराया था. उसने भूमि प्रतिवेदन भी प्रस्तुत किया था. बाद में पता चला कि यह जमीन वन विभाग की है. यह डोभा अब वन विभाग के कब्जे में है. इसके अलावा मनरेगा से कोई कार्य नहीं हुआ है. गांव में मनरेगा के 150 जॉब कार्डधारी हैं, लेकिन कुछ लोगों को मनरेगा से कभी-कभी ही काम मिलता है. गांव के लोगों के पास मनरेगा जॉबकार्ड सिर्फ नाम का है. दीपक कुमार का कहना है कि गांव में सिर्फ हमने ही स्नातक तक पढ़ाई की है. एक साल तक बिहार फाउंड्री में सुरक्षाकर्मी के तौर पर काम किया. फिलहाल हम बेरोजगार हैं. काम नहीं मिल रहा है. ईंट भट्ठा में काम करते हैं. गांव के अधिकांश लोग ईंट भट्ठा व दिहाड़ी मजदूरी करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel