रामगढ़. जिला पर्यावरण व प्रदूषण नियंत्रण से संबंधित बैठक बुधवार को जिला मुख्यालय में हुई. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त चंदन कुमार ने की. बैठक में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार शामिल थे. उपायुक्त ने प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के अधिकारियों को रामगढ़ जिला के अंतर्गत अलग-अलग क्षेत्र में संचालित कारखानों का नियमित रूप से जांच कर प्रदूषण नियंत्रण मानकों का पालन सुनिश्चित करने काे कहा. प्रदूषण नियंत्रण के मानकों का पालन नहीं करने वाले कारखानों पर कार्रवाई करने काे कहा. उपायुक्त ने प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा को कारखानों को सीटीओ से संबंधित प्रतिवेदन संलग्न कर सोमवार तक उपलब्ध कराने काे कहा. उपायुक्त ने पुलिस अधीक्षक, वन प्रमंडल पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों के साथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में प्रदूषण मॉनिटरिंग उपकरणों को स्थापित करने को कहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है