फोटो फाइल 26आर-5: रक्तदान करते, 26आर-6: शीतल पेयजल का उदघाटन करते. रामगढ़. शहर के मेन रोड रामगढ़ स्थित जिनालय की तीसरी वर्षगांठ सोमवार को श्री दिगंबर जैन समाज ने धूमधाम से मनायी. वर्षगांठ को लेकर कई धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत श्री जी के अभिषेक व शांति धारा का आयोजन कर किया गया. धार्मिक अनुष्ठान में सुशील गंगवाल परिवार कोलकाता, हीरा लाल, राजेंद्र पाटनी परिवार, अशोक, विकास रापरिया परिवार, अशोक, अमित काला परिवार, राहुल, विद्युत छाबड़ा योगेश सेठी परिवार, महीपाल, संजय सेठी परिवार, विद्या प्रकाश, पदम छाबड़ा परिवार, पुष्पा अजमेरा परिवार,, निर्वाण लाडू कर्ता उषा अजमेरा परिवार शामिल हुए. अभिषेक व शांति धारा के बाद सांगानेर से आये हुए संघई आकाश शास्त्री के सानिध्य में भक्तिमय महावीर विधान आयोजित किया गया. विधान के बाद जैन मंदिर के प्रांगण में वाटर कूलिंग मशीन का शुभारंभ समाज के सदस्य मांगीलाल चूड़ीवाल तथा दिलीप चूड़ीवाल ने किया. शुभारंभ के अवसर पर समाज के सचिव योगेश सेठी कूलिंग मशीन प्रदान करने वाले राजेंद्र व राजेश चूड़ीवाल परिवार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि चूड़ीवाल परिवार सदैव धर्म नुरागी कार्यों में सदैव बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं. इस दौरान राहगीरों के बीच शीतल पेय तथा गुड़ चने का वितरण किया गया. इस अवसर पर रिम्स की रक्त संग्रह वाहन को बुलाकर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष राजेंद्र जैन, राजू पाटनी, ललित चूड़ीवाल, देवेंद्र गंगवाल, सुनील छाबड़ा, ललित गंगवाल, प्रदीप पाटनी, सुनीता पाटनी, अशोक काला, विनोद रावका, विकास रापरिया, अमित पाटनी, उषा अजमेरा, खुशबू चूड़ीवाला, रेनू चूड़ीवाल, ममता गंगवाल, संगीता जैन, अरुण जैन, बबीता काला, मीना पाटनी, सुनीता पाटनी, सरला सेठी, श्रवण जैन ने योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है