घाटोटांड़. टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल, चैनपुर में गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर विद्यालय परिसर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विद्यार्थियों ने रवींद्रनाथ टैगोर के जीवन, साहित्य, संगीत के क्षेत्र में उनके योगदान पर आधारित वक्तव्य, कविता, नृत्य -गीत प्रस्तुत किया. विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत एकला चलो रे गीत पर आधारित समूहगान ने समस्त शिक्षकों एवं छात्रों को भावविभोर कर दिया. छात्रा कनक कुमारी ने गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की जीवनी पर भाषण प्रस्तुत किया. छात्रा अरुणिमा कुमारी ने उनके विषय पर कविता वाचन किया. शिक्षक भूपेंद्रनाथ सहाय ने रवींद्रनाथ के कार्यों की जानकारी दी. विद्यालय के प्राचार्य तारकेश्वर कुमार ने विद्यार्थियों को रवींद्रनाथ टैगोर के आदर्शों से प्रेरणा लेने को कहा. इस अवसर पर रीता चंदा, जितेंद्र प्रसाद , रवि चक्रवर्ती, दीपक कुमार पाठक, सरविंद शास्त्री उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है