24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रजरप्पा क्षेत्र में छापामारी, कोयला व डिजिटल वे-ब्रिज जब्त

रजरप्पा क्षेत्र में छापामारी, कोयला व डिजिटल वे-ब्रिज जब्त

दामोदर नद किनारे स्थित लाखोलता मेला मैदान के पास कोयला भंडारण स्थल पर छापामारी

::::शुरुआती जांच में प्रभावशाली लोगों की संलिप्तता की आशंका

रजरप्पा. रजरप्पा क्षेत्र में अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ मंगलवार को रजरप्पा क्षेत्र के महाप्रबंधक कल्याणजी प्रसाद के नेतृत्व में छापामारी की गयी. चितरपुर प्रखंड कार्यालय के समीप दामोदर नद किनारे स्थित लाखोलता मेला मैदान के पास कोयला भंडारण स्थल पर छापामारी की गयी. यहां से बड़ी मात्रा में चोरी या अवैध खनन से जमा किया गया कोयला जब्त किया गया. मौके से एक डिजिटल लोड सेल वे ब्रिज भी बरामद हुआ. इससे यह संकेत मिलता है कि यह पूरा अवैध नेटवर्क सुनियोजित तरीके से बड़े पैमाने पर संचालित किया जा रहा था. स्थानीय सूत्रों का कहना है कि यहां से ट्रकों के माध्यम से कोयला विभिन्न स्थानों पर भेजा जा रहा था. शुरुआती जांच में कुछ प्रभावशाली लोगों की संलिप्तता की आशंका भी जतायी जा रही है. महाप्रबंधक श्री प्रसाद ने कहा कि इस तरह की अवैध गतिविधियां न केवल राज्य को राजस्व का नुकसान पहुंचाती हैं, बल्कि स्थानीय व्यवस्था और सुरक्षा के लिए भी खतरा है. इस कार्रवाई में प्रबंधक (पर्यावरण) विवेक द्विवेदी, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी आशीष झा तथा सुरक्षा विभाग की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. रजरप्पा क्षेत्रीय प्रबंधन ने कहा कि कोयला चोरी व अवैध खनन के विरुद्ध ऐसी सख्त कार्रवाई भविष्य में भी लगातार जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel