रजरप्पा/चितरपुर. रजरप्पा कोयलांचल क्षेत्र के लोग दो दिनों तक रंगों के उत्सव होली के उल्लास पर डूबे रहे. चितरपुर, रजरप्पा प्रोजेक्ट, मारंगमरचा, बड़कीपोना, छोटकीपोना, मुरुबंदा, बोरोबिंग, मायल, भुचूंगडीह, सुकरीगढ़ा, लारी सहित विभिन्न गांवों में शुक्रवार व शनिवार को होली की धूम रही. लोगों ने एक दूसरे को रंगों से सराबोर किया. जगह-जगह लोग डीजे पर नाचते गाते रहे. होली का उल्लास बच्चों और नौजवानों में कुछ ज्यादा ही नजर आया. सुबह से ही बच्चे पिचकारी और वॉटर गुब्बारा से होली खेलते रहे. बच्चे और युवाओं की टोली राहगीरों को रंग लगा रहे थे. जगह-जगह चौक चौराहों पर युवाओं की टोली फिल्मी और फागुनी गीतों पर थिरकती रही. चितरपुर के काली चौक, तिवारी मुहल्ला, शिवालय रोड, चितरपुर मेन रोड, मायल बाजार, सोनार टोला आदि जगहों में रंग अबीर गुलाल के साथ कपड़ा फाड़ होली भी खेली गयी. कई जगहों पर मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. शाम पांच बजे से लोग एक-दूसरे के घर जाकर अबीर-गुलाल लगाकर होली पर्व की शुभकामना दी. लजीज पुआ पकवान आदि व्यंजनों का लुत्फ उठाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है