24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विश्व हिंदू परिषद की तीन दिवसीय प्रांत कार्यसमिति बैठक संपन्न

विश्व हिंदू परिषद की तीन दिवसीय प्रांत कार्यसमिति बैठक संपन्न

हेडिंग…हिंदू सशक्त होंगे, तो देश का होगा कल्याण : अंबरीष

रामगढ़. सिद्धि विनायक वेंकट हॉल, रांची रोड में आयोजित विहिप की तीन दिवसीय प्रांत कार्यसमिति बैठक रविवार को संपन्न हो गयी. बैठक में विहिप के झारखंड प्रांत के सभी जिले के विहिप, बजरंग दल, मातृ शक्ति, दुर्गा वाहिनी व सभी आयाम के प्रांत, जिला के कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक में मुख्य वक्ता विहिप केंद्रीय मंत्री सह केंद्रीय विशेष संपर्क प्रमुख अंबरीष सिंह ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद की स्थापना के समय जिस परिकल्पना के साथ हुई थी, उस पर हम कहां खड़े हैं, उसकी चिंता करने का समय है. बहुत सारे देशों में आक्रमण हुआ, जिसमें भारत भी है. बहुत सारे देश मानचित्र में दिखता, तो है, लेकिन वहां की सभ्यता संस्कृति पूर्ण रूप से विलुप्त हो गयी. परंतु भारत का हिंदू संस्कार, संस्कृति व चार धाम यात्रा आज भी है. हमारे पूर्वजों ने जीवन मूल्यों की लड़ाई लड़ी. कुछ लोग जागरण कर रहे थे. कुछ कुछ लोग लड़ाई लड़ रहे थे. हमारे संस्कार मठ मंदिर, अर्चक पुरोहित, गो, गंगा, परिवार व्यवस्था के कारण आज भी जीवित हैं. विश्व हिंदू परिषद की स्थापना हिंदू हिंदू के रूप में रहे, इसकी पुनर्स्थापना पुनः करने के लिए हुई है. हमारी गलती के कारण जो विधर्मी हो गये हैं, उनको घर वापस लाना होगा. उन्होंने कहा कि अगर हिंदू सशक्त होंगे, तो विश्व का कल्याण होगा. हिंदू जीवन मूल्यों की रक्षा होगी. इस वर्ष महाकुंभ में मां गंगा के आंचल में 68 करोड़ हिंदुओं ने स्नान किया. बैठक में प्रांत अध्यक्ष चंद्रकांत रायपत ने अध्यक्षीय भाषण दिया. संचालन प्रांत मंत्री मिथिलेश्वर मिश्र ने किया. रामगढ़ नगर के व्यवसायी सुनील कुमार साह ने आयोजन में प्रायोजक थे. मौके पर क्षेत्रीय गोरक्षा प्रमुख त्रिलोकी नाथ बागी, प्रांत सहमंत्री मनोज पोद्दार, राम नरेश सिंह, प्रांत संयोजक बजरंग दल रंगनाथ महतो, देवी सिंह, दीपा रानी, अरविंद सिंह, कृष्ण कुमार झा, अजय अग्रवाल, विनय, प्रकाश रंजन, जुगल किशोर, संजय चौरसिया, सीमा शर्मा, जनार्दन पांडेय, कृति गौरव, जिलाध्यक्ष संतू भाई मानिक, राजेश अग्रवाल, रमा शर्मा, जिला मंत्री छोटू वर्मा, विजय गोयनका, भागीरथ पोद्दार, महेंद्र ठाकुर, जगत नारायण शाह, संतोष सिंह, अभय वर्मा, तरुण वर्मा, अर्चना महतो, यशोदा देवी, अनामिका श्रीवास्तव, गीता मेहता, अशोक वर्मा, विनय शर्मा, नंद किशोर राम, अयोध्या वर्मा, रवि चंद्रवंशी, सुजल वर्मा, दीपक मुंडा, प्रियंका कुमारी, राहुल त्रिपाठी, रामा करमाली, आशीष शर्मा, प्रीतम रजक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel