24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पांच माह से बंद सड़क निर्माण का काम फिर से हुआ शुरू

उरीमारी के जरजरा जुबला से चानो तक सड़क निर्माण काम फिर से शुरू हो गया है.

2बीएचयू0008-बन रही सड़क, 0009-साइट पर गिरायी गयी सामग्री. अपराधियों ने रंगदारी के लिए बंद कराया था काम. उरीमारी. उरीमारी के जरजरा जुबला से चानो तक सड़क निर्माण काम फिर से शुरू हो गया है. करीब पांच महीने पहले अपराधियों ने रंगदारी की मांग को लेकर दिनदहाड़े साइट पर पिस्टल लहराते हुए काम बंद करा दिया था. काम शुरू होने से ग्रामीणों में हर्ष है. करीब छह किलोमीटर लंबी इस सड़क का निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से हो रहा है. सड़क का प्राक्कलन 2.8 करोड़ रुपये है. सड़क का शिलान्यास सांसद मनीष जायसवाल व तत्कालीन विधायक अंबा प्रसाद ने किया था. सड़क निर्माण कार्य जय मां अस्टभुजी कंस्ट्रक्शन द्वारा किया जा रहा है. गरसुल्ला पानी टंकी से लेकर उमवि तक काम पूरा हो चुका था. इसी दौरान अपराधियों ने रंगदारी के लिए काम बंद करा दिया था. काम बंद होने के बाद कंस्ट्रक्शन कंपनी ने साइट से सभी मशीनों को हटा लिया था. कंपनी ने इस बार सड़क का कार्य अंतिम छोर से करना शुरू किया है. सड़क बन जाने से चानो, लुरूंगा, गरसुल्ला, रिकवा, लठिया, शिखरबेड़ा, बीहड़, अंबाटोला, घनसलैया, तेतरिया, कुरकुट्टा, मोढ़ा, गिद्दी, जरजरा, उरीमारी के ग्रामीणों को आने-जाने में सुविधा होगी. वर्तमान सड़क बेहद जर्जर रहने के कारण ग्रामीणों को काफी दिक्कत हो रही थी. बरसात में स्थिति नारकीय बन जाती थी. सड़क निर्माण कार्य होने से ग्रामीणों में हर्ष है. बताया गया कि सड़क निर्माण कार्य अगले एक महीने में पूरा कर लिया जाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel