उरीमारी. बरका-सयाल क्षेत्र में कोयला कर्मियों की समस्याओं को लेकर बुधवार को अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ की बैठक सयाल स्थित यूनियन कार्यालय में हुई. बैठक की अध्यक्षता एरिया अध्यक्ष इंद्रदेव राम ने की. बैठक में यूनियन के महामंत्री सतीश सिन्हा ने कहा कि बरका-सयाल क्षेत्र के अंडरग्राउंड माइंस में कार्यरत कर्मचारियों का पदनाम आज भी अंडरग्राउंड का ही है. कई कर्मचारी वर्षों से सतह पर कार्य कर रहे हैं. ऐसे में उन्हें उनके वास्तविक कार्य कैडर में लाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि प्रबंधन को कोल कर्मियों की सभी जायज मांगों को तत्काल मानना चाहिए. समस्याओं का समाधान होने तक संघर्ष किया जाता रहेगा. बैठक में नौ जुलाई को हुई हड़ताल की समीक्षा की गयी. बैठक में निर्णय हुआ कि सभी शाखा कमेटियों द्वारा प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा जायेगा. बैठक का संचालन एरिया सचिव संजय मिश्रा ने किया. बैठक में संतोष ठाकुर, कमलेश कुमार, गुरुदयाल ठाकुर, विनोद कुमार, शंकर कुमार, कमल सिंह, एसएस डे, शैलेंद्र सिंह, विकासकांत सिन्हा, शिवनंदन दास, सुरेश प्रसाद, शंकर सिंह, सन्नी सिंह, दीना भुइयां, विनोद सिन्हा, अंजन दास, सुदेश्वर दुसाध, विनोद राम, हरिश्चंद्र झा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है