हर विपदा में एकजुट खड़े रहे हैं कार्यकर्ता : शशिभूषण. भुरकुंडा. सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ बरका-सयाल के तत्वावधान में बुधवार को भारतीय मजदूर संघ का 70 वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर रिवर साइड बुध बाजार स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. लोगों ने नयी दिल्ली में हुए समारोह का सीधा प्रसारण देखा. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत व संघ के अध्यक्ष हिरण्यमय पंड्या के संबोधन को सुना. आंदोलन को लेकर कहा गया कि 24 जुलाई से 17 सितंबर तक चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. इस अवसर पर सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ के महामंत्री शशिभूषण सिंह ने कहा कि 70 वर्षों में भारतीय मजदूर संघ ने शून्य से शिखर तक की यात्रा की है. देश में आयी हर विपदा के समय भारतीय संघ के कार्यकर्ता समर्पित भाव से खड़े दिखते हैं. मौके पर हरिनाथ महतो, शंभु प्रसाद सिंह, जेपी अग्रवाल, शिवशंकर सिंह, नौशाद आलम, अनिल पासवान, सरोज राणा, ललन प्रसाद, सुधीर कुमार सिंह, सुभाष ओझा, संतोष पांडेय, दिनेश मुंडा, प्रदीप रजवार, सुखचैन सिंह, योगेंद्र शरण, सत्यनारायण गुप्ता, दिनकर कुमार सिंह, फारूख र जा, प्रदीप कुमार, विनोद साव, एएच अंसारी, जगमोहन बेदिया, धामू मांझी, प्रेमजीत मुंडा, सुरेंद्र तिवारी, नौशाद आलम, कन्हैया सिंह उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है