रामगढ़. झारखंड राज्य आजीविका कर्मचारी संघ के तत्वावधान में दो सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन के पहले दिन गुरुवार को काला बिल्ला लगाया गया. रामगढ़ जिला अध्यक्ष प्रेमचंद कोटवार के नेतृत्व में आंदोलन किया गया. जिला के सभी छह प्रखंडाें में कार्यरत जेएसएलपीएस के एल-सात व एल-आठ के कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगाया. जिला अध्यक्ष प्रेमचंद कोटवार ने बताया कि संघ द्वारा पलास जेएसएलपीएस में एनएमएमयू नीति लागू करने व सभी प्रवासी कर्मचारियों की गृह वापसी मुख्य मांगें हैं. यह आंदोलन शुक्रवार को भी किया जायेगा. आंदोलन को सफल बनाने में संघ के राजदीप कुमार, लखन शर्मा, आरती कुमारी, राकेश कुमार, तारा कुमारी, विकास कुमार, महेंद्र कच्छप, विनय कुमार, सिकंदर महतो, अरुण कुमार, ओम प्रकाश कुमार, संदीप, भूपेंद्र, अनिल, अम्मानुल्ला, सुन्दर लाल, विनय कुमार, महादेव, अनीता महतो, अमिता कुमारी, सचित, इदिशा, उर्मिला देवी, देवनारायण महतो, अशोक रजक, श्यामलाल लगे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है