रजरप्पा. रजरप्पा प्रोजेक्ट स्थित यूनियन कार्यालय में भारतीय मजदूर संघ (भामसं) का स्थापना दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सचिव अनिल प्रसाद और विशिष्ट अतिथि भामसं के संस्थापक सदस्य चंद्रशेखर चौधरी थे. मुख्य अतिथि श्री प्रसाद ने कहा कि भामसं एकमात्र ऐसा संगठन है, जो पूरी तरह से गैर राजनीतिक है. यह संगठन देशहित, उद्योग हित और मजदूर हित को प्राथमिकता देते हुए सतत संघर्ष करता है. संगठन से सेवानिवृत्त कार्यकर्ता निशा शर्मा, धनाराम महतो, बोहरा टाना भगत और जगेश्वर महतो को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता झलकू महतो ने की. संचालन मनीष पांडेय ने किया. मौके पर राजेंद्रनाथ चौधरी, चंदेश्वर सिंह, रवींद्र प्रसाद वर्मा, आरपी सिंह, संतोष कुमार, प्रदीप कुमार, चंद्रशेखर सिंह, अजय सिंह, शंकर चौधरी, विकास वर्मा, सत्येंद्र कुमार, आदित्य वर्मा, राजकिशोर प्रामाणिक, गोपाल महतो, शंकर महतो, अमन महतो, नरेंद्र लाल दास, कृतिवास पोद्दार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है