रामगढ़. इनर व्हील क्लब रामगढ़ द्वारा शिवम इन होटल में सावन मिलन एवं फ्रेंडशिप डे का आयोजन किया गया. सभी सदस्यों ने हरे परिधान पहन कर सावन के मौसम की छटा बिखेरी. कार्यक्रम की शुरुआत सावन के गीतों की मधुर प्रस्तुतियों से की गयी. जिसके बाद सभी सदस्यों ने मिलकर गीतों पर नृत्य कर सावन का स्वागत किया. सदस्यों ने एक दूसरे को फ्रेंडशिप बैंड बांधकर मित्रता का संदेश दिया और आपसी स्नेह को मजबूत करने का संकल्प लिया. इस मौके पर नमिता श्रॉफ, जेनिशा वडेरा, मेघा बगड़िया, निधि चौधरी, नीरू साहनी, रेनू मेवाड़, शर्मिष्ठा दत्ता, अनुराधा श्रॉफ, दीपा वडेरा, मनबीर कौर, रंजू अग्रवाल, पिंकी पोद्दार, पिंकी गांधी, विजयलक्ष्मी आयंगर, चंद्रिका कोटेचा, श्वेता जैन मुख्य रूप से उपस्थित थे. ..कोइहारा गांव में जंगली हाथियों का आतंक, घर में घुसकर खाया अनाज फोटो फाइल : 4 चितरपुर के – घर के सामग्री को किया गया क्षतिग्रस्त रजरप्पा. सीसीएल रजरप्पा के विस्थापित गांव कोइहारा में रविवार मध्यरात्रि जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. अलका देवी के घर में घुसकर हाथियों ने दरवाजा और खिड़की तोड़ दी तथा घर में रखे धान-चावल समेत अन्य अनाज खा लिये. घटना के समय परिवार के लोग किसी तरह कोने में छिपकर जान बचाने में सफल रहे. घटना से पूरे गांव में दहशत फैल गया. ग्रामीणों ने शोर मचाकर हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा. ग्रामीणों ने नुकसान के लिए मुआवजे की मांग की है. स्थानीय मुखिया ने हाथी-मानव संघर्ष को रोकने के लिए शीघ्र प्रभावी कदम उठाने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है