गिद्दी. पानी को लेकर सिरका तेलियाटांड़ की महिलाओं ने बुधवार को दूसरे दिन भी सिरका परियोजना कार्यालय में तालाबंदी की. गांव में पेयजल आपूर्ति बहाल होने के बाद ही महिलाएं घर लौटीं. मालूम हो कि पानी को लेकर सिरका तेलियाटांड़ की महिलाओं ने मंगलवार को अरगड्डा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में तालाबंदी तथा सिरका पीओ कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया था. सिरका पीओ ने महिलाओं को आश्वासन दिया था कि बुधवार को वार्ता कर पानी की समस्या दूर की जायेगी. वार्ता के लिए पीओ उपस्थित नहीं हुए. इसके बाद महिलाएं गुस्से में आ गयीं और सिरका पीओ कार्यालय में लगभग एक घंटे तक तालाबंदी कर दीं. इस दौरान महिलाओं ने प्रदर्शन किया और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. महिलाओं का कहना था कि तेलियाटांड़ गांव में पिछले 10 दिन से पेयजल की आपूर्ति सुचारूपूर्वक नहीं की जा रही है. पेयजल आपूर्ति बहाल हुई. इसके बाद महिलाओं ने आंदोलन वापस लिया. तालाबंदी व प्रदर्शन में रीता देवी, कौशल्या देवी, मनीषा देवी, दशमी देवी, कविता देवी, उर्मिला देवी, चांद बेगम, रीना देवी शामिल थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है