रामगढ़. होली खेले रघुवीरा अवध में होली खेले रघुवीरा, राम खेले होली लक्ष्मण खेले होली लंका नगर में रावण खेले होली हो, आज न छोड़ेंगे हमजोली खेलेंगे हम होली आदि गीतों के साथ रामगढ़ शहर व आसपास के क्षेत्रों में होली संपन्न हो गयी. होली में अलग-अलग पकवान बनाये गये. अलग-अलग टोली में होली का पर्व मनाया गया. महिला, युवक, युवती, बच्चों की टोली ने होली में रंग व गुलाल लगा कर इसे यादगार बनाया. बच्चों की टोली में सबसे अधिक उत्साह देखा गया. होली के गीतों से पूरा इलाका गूंज उठा. सभी ने एक दूसरे को रंग व गुलाल लगाकर होली का पर्व मनाया. होली का उत्साह अपने चरम पर रहा. रंगों ने किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं रखा. प्रेम व सद्भाव के साथ होली का पर्व मनाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है