Shibu Soren Funeral: रामगढ़, सलाउद्दीन-दिशोम गुरु शिबू सोरेन का आज सोमवार को 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. पैतृक गांव नेमरा के बड़का नाला के पास गुरुजी का अंतिम संस्कार मंगलवार (पांच अगस्त) दोपहर 2 बजे होगा. पारंपरिक रीति-रिवाज से उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. छोटे बेटे बसंत सोरेन उन्हें मुखाग्नि देंगे. नेमरा गांव के मुखिया जीत लाल टुडू और दर्जा प्राप्त मंत्री फागु बेसरा ने यह जानकारी दी है. इनके अंतिम संस्कार में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे समेत कई गणमान्य शामिल होंगे.
आज रात मोरहाबादी आवास में रहेगा गुरुजी का पार्थिव शरीर
झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर आज शाम झारखंड विधानसभा पहुंचेगा. इसके बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यालय और रात में मोरहाबादी आवास में रहेगा. मंगलवार की सुबह रांची के मोरहाबादी से उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव नेमरा के लिए प्रस्थान करेगा. इसके बाद राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Shibu Soren Death: जब संसद में गरजे थे शिबू सोरेन, झारखंड को वनांचल कहने पर हुए थे सख्त नाराज, देखें वीडियो
राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे अंतिम संस्कार में होंगे शामिल
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि वे झारखंड जाएंगे और शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. उनके साथ राहुल गांधी भी होंगे. दोनों अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: Shibu Soren: टुंडी के जंगलों में गुरुजी की चलती थी समानांतर सरकार, अदालत लगाकर सुनाते थे फैसला
ये भी पढ़ें: जामताड़ा के कंचनबेड़ा गांव में गुरुजी ने शुरू की थी रास मेला, 2 दिन होता है भव्य आयोजन
ये भी पढ़ें: शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने पहुंचे पीएम मोदी, फूट-फूट कर रोये झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन
ये भी पढ़ें: दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन से शोक में डूबा झामुमो, पढ़िए पार्टी का भावुक संदेश