कुजू. भरेचनगर स्थित प्राचीन शिव मंदिर टूटी झरना प्रांगण में श्रावण मास की तीसरी सोमवारी पर शिव शक्ति सेवा समिति ने भंडारा का आयोजन किया. कार्यक्रम की शुरुआत में समिति अध्यक्ष संजय शाह की अगुवाई में आगत अतिथियों का स्वागत बुके भेंट कर किया गया. भंडारा वितरण कार्यक्रम में समाजसेवी खोगेंद्र साहू, सीपी संतन, अमित सिन्हा, पंकज तिवारी आदि शामिल हुए. इस दौरान उनके साथ समिति के सदस्यों ने अपने हाथों से शिव भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया. समिति अध्यक्ष संजय शाह ने इस अवसर पर शिवभक्तों एवं समिति के सभी सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि इतना बड़ा आयोजन शिव की कृपा और सबके सहयोग से संभव हो पाया. मौके पर अरुण सिन्हा, भीम साहू, यमुना साहू, दिगंबर साहू, प्रिया महतो, मनोज साहू, महासचिव बीरबल कुमार, अजय यादव, अविनाश उपाध्याय, केडी मिश्रा, डब्लू सिंह, कोषाध्यक्ष लोचन साहू, श्रवण साहू, रामेश्वर महतो, डीएन गिरी, मुकेश यादव आदि उपस्थित थे.
भक्तों ने जलाभिषेक कर की मंगलकामना, गूंजे हर हर महादेव के जयकारे
रजरप्पा. श्रावण मास के तीसरे सोमवार को रजरप्पा कोयलांचल क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. सुबह से ही शिवभक्तों की लंबी कतारें मंदिरों में देखी गयी. श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ को जल, बेलपत्र, पुष्प अर्पित कर आराधना की और परिवार की सुख-शांति की कामना की. रजरप्पा स्थित 20 फीट के शिवलिंग, सीसीएल कॉलोनी स्थित शिव मंदिर, चितरपुर शिवालय मंदिर, मारंगमरचा, मुरुबंदा, बड़कीपोना, छोटकीपोना अन्य इलाकों के मंदिरों में सुबह चार बजे से ही भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी. बोल बम और हर हर महादेव के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो गया. उधर, संध्या में चितरपुर शिवालय मंदिर में संध्या में भव्य श्रृंगार पूजा हुई. पूजा-अर्चना के पश्चात लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है