Crime News | आलोक कुमार, भुरकुंडा (रामगढ़): रामगढ़ के भुरकुंडा से एक बड़ी खबर सामने आयी है. यहां बेखौफ अपराधी ने घर में घुसकर चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया है. घटना दिन के करीब 11 बजे की है. अपराधी ने नयी-नवेली दुल्हन के गले से मंगलसूत्र झपटकर भाग गया. घटना के समय पीड़िता घर पर अकेली थी.
कुछ ही महीने पहले हुई है शादी
जानकारी के अनुसार, भुरकुंडा के रिवर साइड के सुभाष क्लब सीसीएल कॉलोनी में गुरुवार को दिनदहाड़े घर में घुसकर एक नयी-नवेली दुल्हन के गले से अपराधी ने मंगलसूत्र झपट लिया. घटना के वक्त महिला का पति काम पर और ससुर सुशील शर्मा अपनी दुकान गये हुए थे. जबकि टीचर सास स्कूल गयी हुई थी. महिला की शादी मई महीने में ही हुई थी.
आरोपी ने महिला को दी धमकी
वहीं, घटना से एक घंटे पहले किन्नरों की टीम अपना नेग लेने महिला के घर पहुंची थी. किन्नरों के नेग लेकर जाने के करीब एक घंटे बाद एक अपराधी घर के पीछे की दीवार को फांद कर घर के अंदर घुसा. महिला के गले में झपट्टा मार कर उसका मंगल सूत्र व गले में पहना ढोलना छीन लिया. इसके बाद अपराधी ने महिला को धमकाते हुए कहा कि घर में जो भी गहना है चुपचाप उसे दे दे. नहीं देने पर उसकी जान मार देगा. तब महिला चिल्लाते हुए अपराधी के साथ हाथापाई करने लगी. जिससे डरकर अपराधी भागने लगा.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पीड़िता के चिल्लाने पर जुटे लोग
बताया गया कि आरोपी ने भागने के क्रम में घर के प्रवेश द्वार को बाहर से बंद कर दिया. ताकि महिला तत्काल बाहर न निकल सके. लेकिन घटना के तुरंत बाद महिला घर के दूसरे दरवाजे से बाहर निकलकर चिल्लाने लगी. जिससे आसपास के लोग जुट गये. घटना की जानकारी के बाद लोगों ने अपराधी को ढूंढने का प्रयास किया. अपराधी को भागते हुए कई लोगों ने देखा था, लेकिन मुंह बांधे रहने के कारण कोई उसे पहचान नहीं सका.
पुलिस कर रही छानबीन
घटना की सूचना के बाद भुरकुंडा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी. इधर, घर के लोगों ने बताया कि पिछले मंगलवार को भी घर के पीछे हिस्से में एक व्यक्ति गमछा से मुंह बांधे खड़ा था. पूछताछ के लिए टोकने पर वह बिना कुछ बोले वहां से निकल गया था.
यह भी पढ़ें झारखंड के इस खूबसूरत पर्यटन स्थल में बनेगा कैफेटेरिया, सेल्फी जोन व वॉच टावर, जानें और क्या होगा खास
यह भी पढ़ें जनमन आवास योजना के लिए 3500 रुपए घूस ले रहे थे पंचायत सचिव, एसीबी ने दबोचा
यह भी पढ़ें सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट ने 21 फैसलों पर लगायी मुहर, एक-एक फैसला यहां देखें