23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

थाना परिसर में दागी व अनधिकृत लोगों के प्रवेश पर सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी : एसपी

थाना परिसर में दागी व अनधिकृत लोगों के प्रवेश पर सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी : एसपी

रामगढ़ थाना हाजत से लापता आफताब अंसारी की मौत मामले में एसपी ने थाना व घटनास्थल का किया भौतिक सत्यापन

रामगढ़. रामगढ़ थाना हाजत से लापता आफताब अंसारी की मौत के मामले में मंगलवार को एसपी अजय कुमार ने थाना का निरीक्षण किया. उन्होंने थाना हाजत से आफताब अंसारी के भागने की सभी पहलुओं का भौतिक सत्यापन किया. हाजत, थाना परिसर व थाना से दामोदर नद जाने वाले रास्ते में जाकर पूरी स्थिति का जायजा लिया. आफताब अंसारी के हाजत में रहने व भागने का जो समय बताया जा रहा है, उसकी भौतिक जांच की. सीसीटीवी कैमरे की तस्वीरों को देखा. थाना में मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों का भी बयान लिया. एसपी ने थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह, ओडी प्रभारी सलीमुद्दीन खां, मुंशी राजीव कुमार व श्रवण यादव समेत एक संतरी, दो गृहरक्षक की लापरवाही की भी जांच की. मुंशी श्रवण यादव को 28 जुलाई को निलंबित कर दिया गया था. थाना में कार्यरत दो और पुलिस कर्मी के निलंबन की कार्रवाई 29 जुलाई को की गयी. अभी तक एक थाना प्रभारी, ओडी प्रभारी, दो मुंशी, दो गृहरक्षक व एक संतरी निलंबित हुए हैं. एसपी अजय कुमार ने बताया कि रामगढ़ थाना हाजत को नये सिरे से बनाया जायेगा. थाना परिसर में अनावश्यक सामान मौजूद है. उसे हटाया जायेगा. बुनियादी सुविधाओं को ठीक करने के साथ-साथ थाना परिसर में आने वाले सभी का रिकॉर्ड रखा जायेगा. थाना परिसर में दागदार व विवादित लोगों के प्रवेश पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जायेगी.

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने की जांच, प्रदेश अध्यक्ष को दी जायेगी रिपोर्ट : रामगढ़ थाना हाजत से गायब आफताब अंसारी की मौत के मामले की जांच के लिए कांग्रेस के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को रामगढ़ पहुंचा. प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस विधायक दल के उप नेता राजेश कच्छप, कांग्रेस प्रदेश के उपाध्यक्ष प्रदीप तुलस्यान, महासचिव राजेश गुप्ता उर्फ छोटू शामिल थे. जांच दल के साथ कांग्रेस विधायक ममता देवी, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता रेयाज अंसारी, शांतनु मिश्रा, रामगढ़ जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान, पंकज प्रसाद तिवारी, दिनेश मुंडा, तारीक अनवर, बलराम साहू, संजय साव, शहजाद थे. सभी ने लारी गांव जाकर मृतक आफताब अंसारी की पत्नी, बेटी व परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली. इसके बाद रामगढ़ थाना में एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार से घटना के संबंध में जानकारी ली. इसके बाद थाना, हाजत व आस-पास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया. टीम के सदस्यों ने हेसला गांव जाकर आदिवासी महिला से भी मिल कर घटना की जानकारी ली. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के लोग पूरी रिपोर्ट कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश को सौपेंगे. विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि देश व राज्य संविधान व कानून से चलता है. आफताब अंसारी की मौत मामले में जो तथ्य सही होंगे, वही रिपोर्ट में दिये जायेंगे. फोर्स बनाने का अधिकार किसी संगठन को नहीं है. हेमंत सोरेन की सरकार सभी धर्म-जाति को लेकर चलने पर विश्वास रखती है. इस मामले में किसी निर्दोष को फंसाया नहीं जायेगा और दोषी को सजा दिलायी जायेगी.

भाजपा नेताओं ने इरफान अंसारी के बयान का किया विरोध :

शहर के शिवम इन होटल में भाजपा जिला महामंत्री नेता राजू चतुर्वेदी, सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, प्रदेश मंत्री प्रिया करमाली, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष शंकर करमाली ने प्रेस काॅन्फ्रेंस कर गिरफ्तार राजेश सिन्हा की अविलंब रिहाई की मांग की. कहा कि मंत्री इरफान अंसारी, कांग्रेस नेता शहजादा अनवर को राज्य धर्म निभाना चाहिए. आदिवासी बेटी को परेशान करने वालों पर कड़ी कारवाई और सभी आरोपियों को गिरफ्तारी की जाये. भाजपा नेता आनंद बेदिया, राजीव पामदत्त, परवीन कुमार सोनू, भीमसेन चौहान, शंकर करमाली, रमेश करमाली, गणेश प्रसाद स्वर्णकार व नरेश साव ने कहा कि थाना से आरोपी के भागने और उसकी मौत की गहन जांच की जाये.

भाकपा माले नेताओं की टीम ने जांच की

भाकपा माले रामगढ़ जिला कमेटी ने मंगलवार को लारी गांव जाकर जानकारी हासिल की. प्रतिनिधिमंडल में भाकपा माले जिला सचिव हीरा गोप भुनेश्वर बेदिया, देवकीनंदन बेदिया, बिगेंद्र ठाकुर, लालचंद ठाकुर, पवन कुमार यादव, जफर अंसारी, सरफराज अंसारी, रेहान अंसारी व रसीद अंसारी शामिल थे. मृतक की पत्नी सालेहा खातून, पुत्री सनम समा 10 वर्ष व परिवार के सदस्यों व ग्रामीणों से घटना के संबंध में जानकारी ली. आरसी गारमेंट्स में काम करने के दौरान आफताब अंसारी से मारपीट की गयी. भाकपा माले नेताओं ने कहा कि दीपक सिसोदिया, राजू वर्मा, समेत कई लोगों ने मारपीट की. मौत की जांच होनी चाहिए. भाकपा माले नेताओं ने रामगढ़ थाना प्रभारी पीके सिंह पर मामला दर्ज करने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel