घाटोटांड़. टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल, भूयानडीह में आयोजित दो दिवसीय क्लस्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ. कराटे, बॉक्सिंग, ताइक्वांडो, वुशु तथा जूडो जैसी पांच प्रमुख प्रतियोगिताओं में कुल सात डीएवी स्कूल ललपनिया, कथारा, तेनुघाट, आरा कुजू, भंडारीदह, ढोरी और मेजबान डीएवी भूयानडीह के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया. डीएवी भूयानडीह ने ताइक्वांडो में ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब जीतते हुए परचम लहराया. मुख्य अतिथि डीएवी कथारा के प्राचार्य सह क्लस्टर हेड डॉ जीएन खान व डीएवी तेनुघाट की प्राचार्या स्तुति सिन्हा ने विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया. डॉ खान ने कहा कि डीएवी द्वारा आयोजित इस प्रकार की प्रतियोगिता विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करती है. विद्यालय के प्राचार्य सर्वेंदु शेखर कर ने इस सफलता के लिए शुभकामना दी. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सुधीर कुमार मिश्रा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन भरत कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है