23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विज्ञान शिक्षक को बनाया प्रभारी प्रधानाध्यापक, पढ़ाई बाधित

विज्ञान शिक्षक को बनाया प्रभारी प्रधानाध्यापक, पढ़ाई बाधित

दुलमी. दुलमी प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय, सीरू के वर्ग नवम व दशम के छात्र – छात्राओं ने नियमित रूप से विज्ञान की पढ़ाई कराने की मांग की है. इस संबंध में ग्रामीणों व अभिभावकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर विद्यालय में विज्ञान की पढ़ाई नियमित रूप से कराने की मांग की है. आवेदन में कहा गया है कि विज्ञान के शिक्षक अनूप कुमार हैं, लेकिन उन्हें विद्यालय का प्रभारी प्रधानाध्याक बनाने से विज्ञान की पढ़ाई बाधित हो रही है. विज्ञान की पढ़ाई नियमित करने के लिए टीजीटी शिक्षक को प्रभारी प्रधानाध्यापक बनाने की मांग की गयी है. उधर, प्रभारी प्रधानाध्यापक का कहना है कि वह विज्ञान शिक्षक हैं. हमें विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक पद का दायित्व मिला है. वह कार्यालय के कार्य व विभिन्न प्रकार के प्रतिवेदन तैयार करने में व्यस्त रहते हैं. इसके कारण विद्यालय में विज्ञान की पढ़ाई बाधित हो रही है. हमें प्रभारी प्रधानाध्यापक पद से मुक्त कर टीजीटी शिक्षक को प्रभारी प्रधानाध्यापक बनाया जाये. आवेदन में पार्षद प्रीति कुमारी, बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश, मुखिया वीणा देवी, उप मुखिया मनेश्वर महतो, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दिलीप कुमार, उपाध्यक्ष बबिता देवी, संयोजिका अनीता देवी,, चंद्र शेखर महतो, सुशांत कुमार, शिक्षक बृजेंद्र मुंडा, सुनील कुमार तुरी, एहसान उल्लाह, सुनील महतो, राकेश कुमार नायक, रघु बेदिया, प्रभात कुमार महतो, कुमारी नूनीबाला, सुमित्रा देवी, सत्येंद्र प्रसाद, धनंजय कुमार के नाम हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel