24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आफताब मामले में एसपी ने की कार्रवाई, थाना प्रभारी निलंबित

आफताब मामले में एसपी ने की कार्रवाई, थाना प्रभारी निलंबित

एसडीपीओ के जांच प्रतिवेदन में थाना परिसर से अभियुक्त के फरार होने की बात आयी सामने रामगढ़. रामगढ़ थाना से अफताब अंसारी के फरार होने के मामले में एसपी ने रामगढ़ थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह को लाइन हाजिर करते हुए निलंबित कर दिया है. पतरातू एसडीपीओ के जांच प्रतिवेदन के आधार पर ओडी प्रभारी पुअनि सलीमुद्दीन खां, संतरी में तैनात, गृहरक्षक अजय करमाली, निमाचंद महतो की गंभीर लापरवाही के कारण थाना परिसर से अभियुक्त के फरार होने की बात सामने आयी है. पुअनि सलीमुद्दीन खां को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. गृहरक्षक अजय करमाली व निमाचंद महतो को रामगढ़ थाना से तत्काल प्रभाव से विधि-व्यवस्था ड्यूटी से मुक्त कर दिया गया है. एसपी अजय कुमार ने रामगढ़ थाना में हुई घटना को लेकर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद अभियुक्त अफताब अंसारी को थाना लाया गया था. वह थाना परिसर से दामोदर नद की ओर जाने वाले रास्ते से फरार हो गया था. यह गंभीर मामला है. इससे पुलिस की छवि धूमिल हुई है. मामले की जांच का आदेश अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दिया गया. जांच के बाद थाना प्रभारी समेत पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया. गौरतलब हो कि थाना में बंद आफताब अंसारी 24 जुलाई से गायब हो गया था. थाना परिसर से गायब होने की सूचना के बाद लोगों ने शनिवार दोपहर 12 बजे से थाना के समक्ष प्रदर्शन किया. आफताब की पत्नी सालैहा खातून पुलिस से पति को सामने लाने की मांग कर रही थी. लारी कला गांव से काफी संख्या में लोग थाना पहुंचे थे. मौके पर कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शहजादा अनवर, कांग्रेस प्रवक्ता रियाज अंसारी, राजद जिलाध्यक्ष गुलजार अंसारी, राजद नेता शाहिद सिद्दकी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुन्ना पासवान, कांग्रेस जिला कार्यकारी अध्यक्ष पंकज तिवारी, कांग्रेस प्रदेश महासचिव बलजीत सिंह बेदी, मुकेश यादव, झामुमो नेता मुमताज मंसूरी, नुरूल्लाह, सज्जाद खान, तारिक अनवर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel