रामगढ़.
सीबीएसइ ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं का परिणाम जारी कर दिया. सफल होनेवाले बच्चों ने परिणाम देख कर माता-पिता और गुरुजनों से आशीर्वाद लिया. 12वीं विज्ञान में एला एंग्लाइज स्कूल, भुरकुंडा के वैभव राज जिले में सर्वाधिक 96.6 प्रतिशत अंकों के साथ जिला टॉपर बने. डीएवी बरकाकाना के रोशन कुमार व डीएवी रजरप्पा की ऋषिका पोद्दार व श्रद्धा श्रेया ने 95 प्रतिशत, श्री गुरुनानक पब्लिक स्कूल की अपराजिता कुमारी ने 93.8 प्रतिशत, सर्वोदय निकेतन के आदित्य रंजन ने 93.4 प्रतिशत के साथ जिला टॉप फाइव में अपना स्थान पक्का किया है.
कला संकाय में डीएवी बरकाकाना का रहा दबदबा, तान्या बनी जिला टॉपर : 12वीं कला संकाय में डीएवी बरकाकाना की छात्राओं का शानदार प्रदर्शन रहा है. डीएवी बरकाकाना की तानरू महतो 98.6 प्रतिशत प्राप्त कर कला संकाय की जिला टॉपर बनी है. डीएवी बरकाकाना की जयश्री राय ने 98.4 प्रतिशत, सृष्टि व तनिषा ने 97-97 प्रतिशत, आर्मी स्कूल के देवेश कुमार सिंह ने 96.8 प्रतिशत, डीएवी बरकाकाना की भार्गवी झा ने 96.2 प्रतिशत, आफरीन कौशर ने 96 प्रतिशत अंक लाकर जिला टॉप फाइव में अपना स्थान पक्का किया है.
वाणिज्य संकाय के जिला टॉपर बने अर्जव व वैभव : वाणिज्य संकाय में भी डीएवी बरकाकाना के छात्र-छात्राओं का दबदबा रहा. वाणिज्य संकाय में डीएवी बरकाकाना के अर्जव व एला एंग्लाइज स्कूल के वैभव कुमार ने सर्वाधिक 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉप होने का गौरव प्राप्त किया है. डीएवी बरकाकाना के देवाशीष गोस्वामी ने 96.4 प्रतिशत, आर्मी स्कूल रामगढ़ के हर्ष द्विवेदी ने 95.6 प्रतिशत, अग्रसेन डीएवी भरेचनगर की राशि कुमारी ने 95.4 प्रतिशत, डीएवी बरकाकाना की तृप्ति सिंह ने 94.2 प्रतिशत व अंकित ने 94 प्रतिशत के साथ जिला टॉप में अपना स्थान पक्का किया है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है