सांसद ने खिलाड़ियों को दिये अनुशासन व मेहनत से आगे बढ़ने का मंत्र चितरपुर. क्षेत्रीय कार्यालय डीएवी रजरप्पा के तत्वावधान में दो दिवसीय डीएवी स्पोर्ट्स क्लस्टर लेवल टूर्नामेंट का शुभारंभ बुधवार को हुआ. टूर्नामेंट में एथलेटिक्स एवं नेटबॉल स्पर्धाएं आयोजित की जा रही हैं. उद्घाटन समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी व विशिष्ट अतिथि रजरप्पा महाप्रबंधक कल्याण प्रसाद, झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सी डी सिंह, झारखंड जोन डी के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी सह विद्यालय प्राचार्य डॉ एसके शर्मा तथा अन्य डीएवी विद्यालयों के प्राचार्यों ने किया. इस अवसर पर सांसद श्री चौधरी ने कहा कि आज के युवा शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत हों. इसके लिए खेलों का योगदान अमूल्य है. प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले हर खिलाड़ी को पूरे मनोयोग, अनुशासन और खेल भावना के साथ प्रदर्शन करना चाहिए. महाप्रबंधक श्री प्रसाद ने कहा कि खेल न केवल शरीर को मजबूत बनाते हैं, बल्कि चरित्र निर्माण का भी आधार बनते हैं. झारखंड जोन डी के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी सह विद्यालय प्राचार्य डॉ. एसके शर्मा ने कहा कि डीएवी समूह शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी बराबर महत्व देता है. टूर्नामेंट में रामगढ़, हजारीबाग और कोडरमा जिले के 13 डीएवी विद्यालयों से लगभग 500 खिलाड़ी अपने टीम मैनेजरों के साथ शामिल हुए. टूर्नामेंट के पहले दिन 100 मीटर, 800 मीटर दौड़ एवं शॉट पुट की स्पर्धाओं में रोमांचक मुकाबले हुए. एक नजर में पहले दिन का परिणाम : 100 मीटर (19 वर्ष बालक) वर्ग में प्रथम पीयूष कुमार (हजारीबाग सीनियर), द्वितीय नमन कुमार (रजरप्पा) एवं तृतीय स्थान हर्ष रंजन (बरकाकाना) ने प्राप्त किया. 800 मीटर (19 वर्ष बालिका) वर्ग में प्रथम स्वाति कुमारी (रजरप्पा), द्वितीय पायल कुमारी (उरीमारी) एवं तृतीय अमृता यादव (कोडरमा) रही. 100 मीटर 19 वर्ष बालिका वर्ग में प्रथम नंदिनी कुमारी (कोडरमा), द्वितीय नैना कुमारी (रजरप्पा), तृतीय माधुरी कुमारी (हजारीबाग सीनियर), 100 मीटर 17 वर्ष बालक वर्ग में प्रथम मनन कुमार (बरकाकाना), द्वितीय अखिल कुमार (हजारीबाग सीनियर) तृतीय कृष्णा कुमार (कोडरमा), 100 मीटर 17 वर्ष बालिका वर्ग में प्रथम आकांक्षा रानी (कोडरमा), द्वितीय तनु प्रिया (हजारीबाग सीनियर), तृतीय संध्या कुमारी (रजरप्पा), 100 मीटर 14 वर्ष बालक वर्ग में प्रथम युवराज कुमार (हजारीबाग सीनियर), द्वितीय अक्षत सिंह (गिद्दी ए), तृतीय अभय कुमार (कोडरमा), 100 मीटर 14 वर्ष बालिका वर्ग में प्रथम सृष्टि प्रिया (गिद्दी ए), द्वितीय संजना राणा (कोडरमा), तृतीय पलक कुमारी (हजारीबाग जूनियर), 800 मीटर 19 बालक वर्ग में प्रथम युवराज सिंह (हजारीबाग सीनियर), द्वितीय विनय यादव (बरही), तृतीय अरविंद यादव (कोडरमा), 800 मीटर 17 वर्ष बालक वर्ग में प्रथम विवेक कुमार हजारीबाग (सीनियर), द्वितीय रौनक हरि सावन (रजरप्पा), तृतीय प्रिंस कुमार (कोडरमा), 800 मीटर 17 वर्ष बालिका में प्रथम स्वाति कुमारी (रजरप्पा), द्वितीय प्रगति कुमारी (हजारीबाग सीनियर), तृतीय ममता यादव (कोडरमा), 800 मीटर 14 वर्ष बालिका वर्ग में प्रथम गुंजन कुमारी (रजरप्पा), द्वितीय अनु कुमारी हजारीबाग (सीनियर), तृतीय टिया सिंह (कोडरमा), 800 मीटर 14वर्ष बालक वर्ग में प्रथम अभिजीत कुमार महतो (रजरप्पा), द्वितीय अनुज कुमार (कोडरमा), तृतीय रौनक कुमार राज (हजारीबाग सीनियर), शॉट पुट (14 बालिका) में प्रथम प्रीति कुमारी (हजारीबाग सीनियर), द्वितीय श्री शर्मा (गिद्दी), तृतीय माही कुमारी (कोडरमा), बालक वर्ग में प्रथम आर्यन कुमार (गिद्दी), द्वितीय युवराज कुमार राज (हजारीबाग जूनियर), तृतीय वैभव गोंड (हजारीबाग सीनियर), 17 वर्ष बालक वर्ग (शॉट पुट) में प्रथम वैभव कुमार सिंह (गिद्दी), द्वितीय कृष्णा पांडेय (कोडरमा), तृतीय माधव कुमार राय (हजारीबाग सीनियर), 17 वर्ष बालिका (शॉट पुट) प्रथम सुहानी कुमारी (हजारीबाग सीनियर), द्वितीय एनी अंजनी मुंडा (तापिन), तृतीय सोनाक्षी पोद्दार (रजरप्पा), 19 वर्ष बालक (शॉट पुट) प्रथम एकलव्य वर्मा (हजारीबाग सीनियर), द्वितीय खुशल कुमार (गिद्दी), तृतीय विशाल कुमार (तापिन) एवं 19 वर्ष बालिका (शॉट पुट) प्रथम वर्षा कुमारी (कोडरमा), द्वितीय शालिनी सिंह (हजारीबाग सीनियर), तृतीय राज लक्ष्मी पाठक (गिद्दी) बनी. इन विद्यालयों के खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा : प्रतियोगिता में डीएवी कोडरमा, बरकाकाना, गिद्दी, तोपा, केदला, उरीमारी, बरही, हजारीबाग (जूनियर व सीनियर), तापिन नॉर्थ और रजरप्पा सहित अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं. विद्यालय प्रबंधन द्वारा खिलाड़ियों के लिए भोजन, आवास और चिकित्सा की उत्तम व्यवस्था की गयी है. समापन समारोह में विजेताओं को सम्मानित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है