बरकाकाना. पतरातू प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का गांव से ट्रेन परिचालन का सपना तो जरूर पूरा हुआ है, लेकिन अपने गांव के स्टेशन से ट्रेन में बैठ कर अपने गंतव्य के लिए रवाना होने का सपना आज भी अधूरा है. रविवार को ग्रामीण व रैयतों ने हेहल स्टेशन पर सवारी ट्रेन के ठहराव को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान पोचरा, जमीरा, सिउर, सिधवार, कोड़ी, दाड़ीदाग, कड़रु, बारीडीह, जोबो, जुमरा, सांकी के ग्रामीणों व रैयतों ने कहा कि रेल का सपना पूरा करने के लिए रैयतों की सैकड़ों एकड़ भूमि का रेलवे ने अधिग्रहण किया. वर्ष 2022 से कोडरमा-हजारीबाग-रांची वाया बरकाकाना ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया, लेकिन उनके गांव के पास के स्टेशन में किसी भी सवारी ट्रेन का ठहराव नहीं है. इससे ग्रामीण स्वयं को ठगा सा महसूस कर रहे हैं. ग्रामीणों ने वरीय मंडल यातायात प्रबंधन के नाम ज्ञापन सौंप कर ट्रेनों के परिचालन तथा हेहल स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव करने की मांग की. मौके पर मुखिया भुवनेश्वर बेदिया, गिरीशंकर महतो, मदन दांगी, पंचदेव करमाली, रामा ठाकुर, सहजनाथ बेदिया, रामचरण मुंडा, कैलाश बेदिया, सीता देबी, नरेश, दिनेश करमाली, भगवान सिंह, संजय बेदिया, अवधेश शर्मा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है