चैनपुर. सोनडीहा सुंडी टोला में सरकारी विद्यालय के समीप छह दिनों से ट्रांसफॉर्मर खराब है. इससे ग्रामीणों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है. छात्रा-छात्राओं को पढ़ाई करने में काफी दिक्कत हो रही है. ग्रामीणों को पेयजल में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग द्वारा ट्रांसफॉर्मर तीसरे दिन, तो मिला, लेकिन लाइन कनेक्ट करते ही वह जल गया. ग्रामीणों ने बार -बार 200 केबीए का ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध कराने का आग्रह किया, लेकिन 100 केबीए का ट्रांसफॉर्मर भेज दिया गया. बीते आठ मई को फिर लाइन कनेक्ट करने के आधे घंटे में ही ट्रांसफॉर्मर जल गया. लोगों ने विभाग से बिजली की समस्या का समाधान करने की मांग की है. मांग करने वालों में श्रवण सुंडी, राजेश कुमार उर्फ वीरा, बबलू प्रसाद उर्फ रंजीत, विद्यासागर, केदार प्रसाद, अरविंद कुमार, अजय साव, बिनोद प्रसाद, अमित प्रसाद शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है