24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लीड..विस्थापितों के घाव को कुरेदकर नहीं, मरहम लगाकर हो सकता है विकास : मनीष जायसवाल

पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (पीवीयूएनएल) व प्लांट के छाई डैम से संबंधित विस्थापित/ प्रभावित गांवों के ग्रामीणों के साथ त्रिपक्षीय वार्ता जिला प्रशासन की उपस्थिति में सोमवार को हुई.

फ्लायर..पीवीयूएनएल और इसके छाई डैम से प्रभावित ग्रामीणों एवं जिला प्रशासन की हुई त्रिपक्षीय वार्ता

वार्ता में मुआवजा, रोज़गार सहित अन्य विषयों पर हुई चर्चा, नहीं निकला कोई निष्कर्ष

फोटो फाइल 26आर-3: बैठक में शामिल सांसद, उपायुक्त व अन्य.

रामगढ़. पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (पीवीयूएनएल) व प्लांट के छाई डैम से संबंधित विस्थापित/ प्रभावित गांवों के ग्रामीणों के साथ त्रिपक्षीय वार्ता जिला प्रशासन की उपस्थिति में सोमवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त चंदन कुमार ने की. बैठक में सांसद मनीष जायसवाल, विधायक रोशनलाल चौधरी, पीवीयूएनएल के अधिकारी व विस्थापित गांवों के प्रतिनिधि मंडल शामिल थे. बैठक में तीनों पक्षों के लोगों के बीच घंटों वार्ता हुई. कंपनी व विस्थापितों के बीच समन्वय स्थापित कर दोनों की राजामंदी से प्लांट संचालन किये जाने पर विचार- विमर्श का प्रयास किया गया. लंबी वार्ता के बाद भी भूमि मुआवजा, रोजगार आदि मुद्दों पर आपसी सहमति नहीं बन पायी. त्रिपक्षीय वार्ता सह बैठक के बाद सांसद मनीष जायसवाल ने बताया कि विवाद पीवीयूएनएल व ग्रामीणों के बीच का है. जिस पर हमलोग मध्यस्थता करके इस विवाद का हल निकालना चाहते हैं. इस दिशा में हमलोग दो कदम आगे चले हैं तथा उम्मीद करते हैं कि दोनों पक्ष कंपनी व विस्थापित ग्रामीण थोड़ा-थोड़ा समझौता करके इसका पूर्णतः हल निकालेंगे. सांसद श्री जायसवाल ने कहा कि उपक्रम चालू होना बहुत जरूरी है. यह हम भी समझते हैं लेकिन लोगों का दमन करके यह उपक्रम चालू होगा ये जरूरी नहीं है. विस्थापन के दर्द को समझने की जरूरत है. जिला प्रशासन व पीवीयूएनएल दोनों को समझना होगा कि विस्थापन बहुत बड़ा दर्द है और उस दर्द के घाव को कुरेदकर राष्ट्र का विकास नहीं हो सकेगा. उस घाव पर मरहम लगा करके ही आप विकास की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं. हम लोग वही कार्य करने का प्रयास कर रहे हैं कि जो रैयत हैं व विस्थापित/प्रभावित 24 गांव के लोगों के हित में होगा. कहा कि ऐसा वातावरण बन सके. जिसमें विस्थापितों की समस्या का निदान हो तथा प्लांट भी सबकी राजीखुशी से चलें. बैठक में पुलिस अधीक्षक रामगढ़ अजय कुमार, अपर अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग तिवारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौरव तिवारी, रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, पीवीयूएनएल के सांसद प्रतिनिधि राधेश्याम अग्रवाल, जिला परिषद सदस्य राजाराम प्रजापति, मुखिया किशोर कुमार महतो, विस्थापित मोर्चा के आदित्य नारायण प्रसाद, कुमेल उरांव, राजा राम प्रसाद, खुशबू देवी, योगेंद्र यादव, झरी मुंडा, अनुज प्रसाद, सुरेश साहू, भरत साव सहित कई विस्थापित ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel