फोटो फाइल : 27 चितरपुर एम – हाथी द्वारा नुकसान पहुंचाया गया धान का बिचड़ा गोला. गोला वन क्षेत्र के बंदा के बारुडीह गांव में जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान हाथियों ने प्रदीप बेदिया के खेतों में तैयार धान के बिचड़ा को रौंद कर बर्बाद कर दिया. साथ ही गांव के एक व्यक्ति का चहारदीवारी भी नुकसान पहुंचाया. प्रदीप बेदिया ने कहा कि धान की खेती साल भर की खेती होती है. उसी से पूरा परिवार का भरण पोषण होता है. लेकिन हाथियों की वजह से हम लोगों को परेशानी उठानी पड़ेगा. उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से क्षतिपूर्ति मुआवजा देने की मांग की है. गौरतलब हो कि सुतरी, रकुवा एवं चोकाद पंचायत क्षेत्र में लगातार जंगली हाथियों का आवाजाही हो रही है. इस वजह से शाम ढलने के बाद क्षेत्र के लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है. वन विभाग के अधिकारियों को भी इसकी सूचना है. लेकिन वह भी जंगली हाथियों को गांव की ओर आने से रोकने में असफल साबित हो रहे हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग अधिकारियों से सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है