23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लीड..मजदूरी नहीं मिलने पर मजदूरों ने किया हंगामा, शाम को मिली मजदूरी

गोला प्रखंड के हेमतपुर स्थित वनांचल कांकास्ट प्राइवेट लिमिटेड में ठेका मजदूरों ने मजदूरी नहीं मिलने पर सोमवार को हो-हंगामा किया गया.

फैक्ट्री में कोई मामला नहीं था. मजदूरों की समस्या का सामाधान कर दिया गया है : प्रबंधन

फोटो फाइल : 26 चितरपुर आई – फैक्ट्री गेट के बाहर मजदूर व नेता

गोला. गोला प्रखंड के हेमतपुर स्थित वनांचल कांकास्ट प्राइवेट लिमिटेड में ठेका मजदूरों ने मजदूरी नहीं मिलने पर सोमवार को हो-हंगामा किया गया. सूचना मिलने पर जेएलकेएम नेता संतोष चौधरी सहित अन्य लोग पहुंचे. लेकिन फैक्ट्री प्रबंधन के द्वारा उन्हें गेट पर रोक दिया गया. इस दौरान मजदूरों ने बताया कि वह एक कंपनी के अंदर ठेका मजदूर के रुप में काम कर रहे थे. लेकिन फैक्ट्री प्रबंधन के द्वारा उस कंपनी को हटा दिया गया है. साथ ही उनका बकाया राशि भी भुगतान नहीं किया गया. जिस कारण हमलोगों से काम लेनेवाली कंपनी के द्वारा मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया. इसपर हमलोगों ने बकाया मजदूरी भुगतान की मांग की. मजदूरों के द्वारा हो-हंगामा की सूचना पाकर गोला पुलिस भी फैक्ट्री पहुंचकर घटना की जानकारी ली. मजदूरों ने बताया कि हंगामा करने के बाद करीब शाम पांच बजे मजदूरी का भुगतान शुरू किया गया. मजदूरों ने बताया कि हमलोगों से 12 घंटे काम लिया जाता है. साथ ही सुरक्षा के नाम पर कोई किट नहीं दिया जाता है. जेएलकेएम नेता श्री चौधरी ने कहा कि फैक्ट्री प्रबंधन के द्वारा पूर्व में त्रिपक्षीय समझौता किया गया था. जिसमें मजदूरों से आठ घंटा काम लेने की सहमति बनी थी. साथ ही काम के आधार पर उचित मजदूरी का भुगतान एवं सुरक्षा कीट आदि की सुविधा भी देने की बात फैक्ट्री के प्रबंधक के द्वारा कही गयी थी. लेकिन प्रबंधन के द्वारा समझौता को दरकिनारे करते हुए मजदूरों से जानवर की तरह काम लिया जा रहा है, जो बिल्कुल गलत है. उन्होंने कंपनी एक्ट के अनुसार मजदूरों को सुविधा एवं मजदूरी देने की मांग की. मौके पर कई लोग मौजूद थे. इस संबंध में प्रबंधन के द्वारा बताया गया कि फैक्ट्री में कोई मामला नहीं था. मजदूरों की समस्या का सामाधान कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel