22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आपकी सफलता ही आपकी पहचान बनेगी : सांसद

सामुदायिक भवन नयानगर बरकाकाना में रविवार को बुद्धिजीवी मंच द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

बुद्धिजीवी मंच ने प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया फोटो फाइल 27आर-7: टॉपर्स को सम्मानित करते सांसद, महाप्रबंधक व अन्य. बरकाकाना. सामुदायिक भवन नयानगर बरकाकाना में रविवार को बुद्धिजीवी मंच द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. सम्मान समारोह में क्षेत्र के पांच विद्यालयों के 10वीं के टॉपटेन 50 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. समारोह की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष प्रदीप करमाली ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, केंद्रीय कर्मशाला महाप्रबंधक प्रवीण कुमार, झारखंड स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी के नोडल पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार अगरिया, विशिष्ट अतिथि नगर परिषद के निर्वतमान उपाध्यक्ष मनोज महतो, अधिवक्ता उमेश महतो, डॉ शाहनवाज खान, सब-इंस्पेक्टर विक्की करमाली, नेपाल विश्वकर्मा उपस्थित थे. अतिथियों ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की शुरुआत की. जिसके बाद नागपुरी गायक दिनेश करमाली ने अपनी टीम के साथ धन धन रे धन्य हमार सोना झारखंड गीत गाकर व नृत्य कर समां बांध दिया. सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि शिक्षा एक ऐसी शक्ति है जिससे आप सफलता को पाकर अपना व अपने परिवार का सपना तथा जरूरत को पूरा कर सकते है. आपकी सफलता ही आपकी पहचान बनेगी. उन्होंने कहा कि बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है. उन्हें सही मार्गदर्शन व प्रोत्साहन देने की आवश्यकता है. महाप्रबंधक प्रवीण कुमार ने बच्चों को मोबाइल गेम छोड़ कर स्पोर्टस से में अपनी रूचि बढ़ाने की बात कही. कहा कि खेलकूद तनाव से मुक्ति पाने का सबसे बेहतरीन तरीका है. एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है. डॉ खान ने कहा कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए दृढ़ संकल्पित होना जरूरी है. नोडल पदाधिकारी डॉ अगरिया ने कहा कि संसाधनों की कमी एक चुनौती है, लेकिन यह रचनात्मकता व नए समाधानों को जन्म दे सकती है. संसाधनों की कमी के बावजूद, तरक्की हासिल की जा सकती है, लेकिन इसके लिए नवाचार, दक्षता व सही नीतियों की आवश्यकता होती है. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विद्यालयों के टॉपटेन 50 छात्र-छात्राओं तथा जिला में टॉपटेन स्थान पाने वाले बच्चों को प्रतिक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. समारोह का संचालन श्वेता यादव व पंचदेव करमाली ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर पाणेश्वर महतो, मो सलीम, भारती कुशवाहा, हीरा गोप, देवकीनंदन बेदिया, नीता बेदिया, संजय शर्मा, संजय लाला, सतपाल वोहरा, मुंगालाल करमाली, भीष्म महतो, गिरीशंकर महतो, गुड्डू कुमार, सोनी महतो, पूर्णिमा देवी, नैना मसीह, गीता कुमारी, किश्वर जहां, रविंद्र मुंडा, अवधेश शर्मा, सुरेश शर्मा, नरेश प्रजापति, दिलदार अंसारी, जलील अंसारी, आफताब आलम, मो इमरान, दिनेश करमाली, भगवान सिंह, जितेंद्र दास, मदन दांगी, शिबू महतो, सुमित तिर्की, आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel